जोधपुर
श्री रघुनाथ मंदिर की मुर्ति स्थापना का छठा पाटोत्सव में मची धूम-ध्वजा चढ़ाई
संजय पालीवाल- चैराईबालोतरा (राज.)। श्री रघुनाथ मंदिर की मुर्ति स्थापना का छठा पाटोत्सव मंगलवार 16 मई को धुमधाम से समाजबंधुओं के बीच मनाया गया। इसमें 24 खेडा के सैकड़ौ श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होने मंदिर में श्री रघुनाथ जी की मुर्ति व जानकी मुर्ति के दर्शन पुजन कर परिवार में खुशहाली की कामना की। इससे एक दिन पुर्व पालीवाल नवयुवक मण्डल 24 खेडा तथा पालीवाल ब्राह्मण मेवा सिवांची सेवा समिति बालोतरा के सयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों के लिए प्रश्नमंच, रगोंली ,मेहंदी प्रतियोगिता ,म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता के पूर्व दी नियमों जानकारी
सर्वप्रथम पालीवाल नवयुवक मण्डल 24 खेडा के प्रवक्ता डॉ सुरेश पालीवाल व संरक्षक अनिल पालीवाल द्धारा प्रश्नमंच के विभिन्न चरणों तथा इनमें नियमों की बारिकी से जानकारी देकर समझाया गया। तत्पश्चात लगभग 70 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया प्रथम चरण के पश्चात 30 विद्यार्थियों ने आगे ंके चरणों में भाग लेते हुए अंतिम चरणों को पार करते हुए प्रथम स्थान पर जितेन्द्र पुत्र श्री अणताराम भायल उमरलाइ्र्र, द्धितिय स्थान पर योगिता पुत्री श्री जसराज जी हरजाल बालोतरा रहे। निर्णायक की भुमिका में सर्वश्री जितेन्द्र जसराज रामसीन (प्रधानाचार्य रा.उ.मा.विद्यालय,बिठुजा), रामेश्वरलाल जी (प्रधानाचार्य मयुर शिक्षा संस्थान बालोतरा), बंसत (अध्यापक), पद्माराम (अध्यापक,आदर्श विद्या मंदिर जसोल) ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रश्न मंच की संपुर्ण चरणों की आधुनिकता से परिपुर्ण कम्प्युटर व प्रोजेक्टर के माध्यम से की गई। जिसका संचालन संतोष कुमार ताराचंद जगिया (सिणली) ने की।
देवी (सिणली) को मिला रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
तत्पश्चात रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 20 बालिकाओं ने भाग लिया, जिसमें देवी पुत्री राणाराम जी (सिणली) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। व मेहंदी प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी बीच म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे योगिता पुत्री श्री जसराज जी हरजाल बालोतरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन सभी कार्यक्रम का संचालन पालीवाल नवयुवक मण्डल 24 खेडा के संरक्षक अनिल पालीवाल व प्रवक्ता डॉ. सुरेश पालीवाल एवं संतोष पालीवाल ने किया। यह प्रतियोगिता पालीवाल ब्राह्मण 24 खेडा सचिव श्री हनुमान प्रसाद ठोमा, उपाध्यक्ष पारसमल हरजाल, पालीवाल ब्राह्मण मेवा सिवांची सेवा समिति बालोतरा के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम हरजाल बालोतरा, सचिव भंवरलाल बगन रामसिन तथा पालीवाल नवयुवक मंडल 24 खेडा अध्यक्ष श्रवण कुमार बगन रामसीन के निर्देशन में हुआ।
रात्रि जागरण का लुप्त लिया, प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान
रात्रि जागरण में मंडलाधाम सुश्री बाईजी महाराज के सानिध्य में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इन कार्यक्रमों के बाद में पालीवाल ब्राह्मण 24 खेडा मंदिर ट्रस्ट तथा पालीवाल ब्राह्मण मेवा सिवांची सेवा समिति बालोतरा के सयुक्त तत्वाधान मे रात्रि जागरण व पालीवाल नवयुवक मण्डल 24 खेडा के तत्वाधान में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पालीवाल ब्राह्मण 24 खेडा मंदिर ट्रस्ट द्वारा भामाशाहों का बहुमान किया गया। आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट मंड़ल ने महाप्रसादी के लाभार्थीं सर्वश्री चंपालाल, मानाराम, किस्तुरराम, गुणेशमल, रतीराम, लक्ष्मणराम श्रीराम (ठोमा जसोल), मुख्य यजमान खीमचंद, लिखमाराम, हरीराम पीराराम जी (पचपदरा), रघुनाथ जी (वागा) बाबुलालजी रतीराम जी सांधु (जसोल), जानकी वागा नारायण आइदानजी जगिया (जसोल), महाआरती ंके लाभार्थी परिवारों का मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्री हनुमान प्रसाद ठोमा, पालीवाल ब्राह्मण मेवा सिवांची सेवा समिति बालोतरा के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम हरजाल जी बालोतरा, सचिव भंवरलाल जी बगन रामसिन व कोषाध्यक्ष जगदीश जी सुहाम द्वारा सभी का पुष्पमाला पहनाकर बहुमान किया गया। पालीवाल नवयुवक मण्डल 24 खेडा द्वारा प्रतियोगीओं के सम्मान की व्यव्स्था करने वाले भामाशाह सर्वश्री बाबुलाल, पारसमल, गोपीकिशन, पप्पु कुमार वीरमराम जी हरजाल मंडापुरा वालों का साफा पहनाकर स्वागत, सत्कार किया गया। सम्मान समारोह में 6 राजकिय सेवा में चयनित ,5 विशेष योग्यता वाले, 29 विद्यार्थी 12 वीं कक्षा व 20 विद्यार्थी 10 वी कक्षाओं का सम्मान किया गया। रात्रि जागरण में सर्वश्री रामलाल पालीवाल, बाबुलाल पालीवाल व अन्य भजन गायक कलाकारों ने मधुर भजनां कि एक के एक शानदार प्रस्तुति देकर पूर वार्तावरण को भक्तिमय में सिरमोर कर दिया। 16 मई को पाटोत्सव को लेकर सुबह शुभ मर्हुत में रघुनाथ जी व जानकी जी की प्रतिमाओं का पंचामृत से अभिषेक पुजन कर नए वस्त्रों, गहनों व पुष्प् मालाओं से आकर्षित मनमोहक श्रृंगार किया गया। तथा धोरा वाला परिवार अर्थात सर्वश्री हनुमानप्रसाद, जगदीशप्रसाद, मोहनलाल, पारसमल गंगाराम जी ठोमा परिवार द्वारा मंदिर पर गाजे-बाजे के साथ ध्वजा चढाई गई। अंत में महाप्रसादी का आयोजन किया गया इस अवसर पर 24 गांवों ंके अध्यक्ष श्री घेवरचंद जी जगिया (सिणली) व गांवों के प्रबुद्धजन मौजुद रहे। पालीवाल वाणी को पालीवाल नवयुवक मंडल 24 खेडा उपाध्यक्ष श्री पद्माराम जी सांधु (जसोल) व संतोष कुमार जगिया (सिणली) ने जानकारी दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल- चैराई
पालीवाल वाणी ब्यूरो
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...