जयपुर

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आवास पर हलचल : वसुंधरा कर सकती है मोदी से बगावत...!

paliwalwani
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आवास पर हलचल : वसुंधरा कर सकती है मोदी से बगावत...!
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आवास पर हलचल : वसुंधरा कर सकती है मोदी से बगावत...!

जयपुर :

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे कई विधायक और कार्यकर्ता,राजस्थान की सियासत में नया खेल शुरू हो सकता है. विधायक कालीचरण सराफ, बाबू सिंह राठौड़, प्रेमचंद बैरवा, रामस्वरूप लांबा, विधायक गोविन्द रानीपुरीया, ललित मीणा, कंवरलाल मीणा, राधेश्याम बैरवा, कालूलाल मीणा भी पहुंचे. सिविल 13, सिविल लाइंस, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने भी की मुलाकात. पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत भी पहुंचे वसुंधरा राजे के आवास. 

विधायक रामस्वरूप लांबा का बयान, कहा वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री ने की हैं, जनता के लिए काम, सभी विधायक है. वसुंधरा राजे के साथ, वसुंधरा राजे ने जनता के हित में चलाई थी कई योजनाएं.

वसुंधरा राजे के आवास पर गहमागहमी का माहौल

जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर गहमागहमी का माहौल देखने को मिला. विधायक प्रताप सिंह सिंघवी और गोपीचंद मीणा भी 13 सिविल लाइंस पहुंचे. वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि हमारी और जनता की यही जन भावना है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए. वसुंधरा राजे के नेतृत्व में मेवाड़ में अपार जनसमर्थन मिला है. वहीं, विधायक बहादुर सिंह कोली ने भी वसुंधरा राजे को सीएम बनाने की मांग की.

अभी तक 25 से ज्यादा विधायकों की राजे से हो चुकी मुलाकात

अभी तक वसुंधरा राजे के निवास पर ये विधायक मुलाकात करने पहुंच चुके हैं. देखें सूची...

1. मालवीय नगर से विधायक कालीचरण सराफ

2. शेरगढ़ से विधायक बाबू सिंह राठौड़

3. दूदू से विधायक प्रेमचंद बैरवा

4. मनोहरपुर थाना से विधायक गोविन्द रानीपुरिया

5. किशनगंज से विधायक ललित मीणा

6. अंता से विधायक कंवरलाल मीणा

7. बारां से विधायक राधेश्याम बैरवा

8. डग से विधायक कालूलाल मीणा

9. गुड़ामालानी से विधायक केके विश्नोई

10. सिकराय से विधायक विक्रम बंशीवाल

11. बांदीकुई से विधायक भागचंद टाकड़ा

12. नसीराबाद से विधायक रामस्वरूप लांबा

13. छबड़ा से विधायक प्रताप सिंह सिंघवी

14. जहाजपुर से विधायक गोपीचंद मीणा

15. वैर से विधायक बहादुर सिंह कोली

16. ब्यावर से विधायक शंकर सिंह रावत

17. जायल से विधायक मंजू बाघमार

18. नावां से विधायक विजय सिंह चौधरी

19. पिंडवाड़ा-आबू रोड से विधायक समाराम गरासिया

20. निवाई से विधायक रामसहाय वर्मा

21. बाली से विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत और

22. केकड़ी से विधायक शत्रुघ्न गौत्तम

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News