जयपुर
राजस्थान किक्रेट टीम : श्री अशोक मेनारिया कप्तान मनोनीत
सीताराम गर्ग-एम. मुबारिकजयपुर । विप्र गौरव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी उदयपुर के श्री अशोक पिता लक्ष्मीनारायण मेनारिया को राजस्थान क्रिकेट टीम का कप्तान मनोनीत होने पर पूरे विप्र समाज एवं क्रिकेटप्रेमियों में हर्ष की लहर छा गई। सैयद मुश्ताक अली टी 20 टीम के चयन सलेक्शन कमेटी ने राजस्थान टीम का चयन किया। जिला संघों और ‘सुपर सलेक्टर’ ने बेस्ट टीम में श्री अशोक मेनारिया को कप्तान बनाया। राजस्थान टीम में बल्लेबाजी बेस्ट दिख रही वही बेस्ट पेस अटैक तो है ही, इस समय राजस्थान की बल्लेबाजी भी अच्छी लय में नजर आ रही है। श्री अशोक मेनारिया की कप्तानी में राजस्थान टीम का नाम रोशन होगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-सीताराम गर्ग-एम. मुबारिक...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406