जयपुर

सास बोली-अच्छे से काटो, गुस्से में बहू ने चाकू से कर दिए 26 वार, तड़पता छोड़ चली गई पीहर

Paliwalwani
सास बोली-अच्छे से काटो, गुस्से में बहू ने चाकू से कर दिए 26 वार, तड़पता छोड़ चली गई पीहर
सास बोली-अच्छे से काटो, गुस्से में बहू ने चाकू से कर दिए 26 वार, तड़पता छोड़ चली गई पीहर

जयपुर के भांकरोटा में बहू ने अपनी ही सास की चाकू से हत्या कर दी। बात इतनी सी थी कि 62 साल की मोहनी देवी ने अपनी बहू को ढंग से सब्जी काटने की बात कही थी। इस बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि जिस चाकू से ममता सब्जी काट रही थी, उसी से एक के बाद एक 26 वार कर सास को बुरी तरह से घायल कर दिया। सास को तड़पता छोड़कर घर से बैग उठाया और अपने पीहर चली गई। आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से मोहनी देवी को SMS अस्पताल में भर्ती कराया। यहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, बेटे ने पत्नी के खिलाफ मंगलवार को हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मंगलवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया।

भांकरोटा थानाधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि सोमवार को ममता देवी और सास मोहिनी देवी (62) के बीच में सब्जी काटने को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर कहा-सुनी हुई। इस बीच गुस्से में आकर ममता ने चाकू से सास पर हमला कर दिया। चाकू से हाथ-पैर समेत कंधे पर 26 वार किए। इसके बाद वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। पड़ोस के लोग भी दोनों के बीच में कहासुनी सुनकर पहुंच गए।

जांच में सामने आया कि दोनों के बीच में आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता था। इससे पहले भी घर बेचने को लेकर भी विवाद हुआ था। यह विवाद इतना बढ़ गया था कि बात थाने तक पहुंची। ममता का पति व सास चाहते थे कि जिस घर में वे रहते हैं उसे बेच दें। जबकि ममता इसका बार-बार विरोध करती थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News