जयपुर

डॉ. श्री लक्ष्मण पालीवाल लेखा परिषद के ईसी मेंबर मनोनित

Sanjay paliwal...✍️
डॉ. श्री लक्ष्मण पालीवाल लेखा परिषद के ईसी मेंबर मनोनित
डॉ. श्री लक्ष्मण पालीवाल लेखा परिषद के ईसी मेंबर मनोनित

? परिषद अंतराष्ट्रीय सेमिनार व कॉफ्रेंस की जेएनवीयू जोधपुर की मेजबानी करेगा

जयपुर। अखिल भारतीय लेखा परिषद का दो दिवयीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन मनीपल विश्वविद्यालय जयपुर में समापन हुआ। जिसमें जोधपुर निवासी एवं वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के स्वामी श्रद्वानंद कॉलेज में सेवारत डॉ. श्री लक्ष्मण पालीवाल को द्वितीय बार एग्जीक्यूटिव कमेटी ईसी का सदस्य मनोनित किया गया। डॉ. श्री लक्ष्मण पालीवाल लेखा परिषद के ईसी मेंबर मनोनित होने पर पालीवाल समाज में खुशी की लहर छा गई।

? डॉ. श्री लक्ष्मण पालीवाल को शुभकामनाएं दी

डॉ. श्री लक्ष्मण पालीवाल ने लगभग 16 वर्षों से शिक्षक कार्य में सक्रियता से लगे हुए है। उन्होंने एक शतक से अधिक शोध पत्र प्रस्तृत कर एक रिकार्ड बनाया। इसके अलावा आपने 40 से अधिक शोश-पत्र विभिन्न अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है। डॉ. श्री लक्ष्मण पालीवाल ने पालीवाल वाणी से चर्चा करते हुए दुसरी बार ईसी का सदस्य मनोनित होने की खुशी जाहिर की। डॉ. श्री लक्ष्मण पालीवाल आगामी अखिल भारतीय लेखा परिषद का अंतराष्ट्रीय सेमिनार व कॉफ्रेंस की जेएनवीयू जोधपुर की मेजबानी करेगा। डॉ. श्री लक्ष्मण पालीवाल लेखा परिषद के ईसी मेंबर मनोनित होने पर सर्वश्री पालीवाल समाज कोणावटी चैराई से पालीवाल वाणी संवाददाता संजय पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, मुकेश पालीवाल, मनोहर साहु, श्रीकांत पालीवाल, मुकेश पालीवाल, ललित पालीवाल, एचडी पालीवाल, महेन्द्र पालीवाल, प्रेम पालीवाल (किंग), गुजरात पालीवाल समाज से जिग्नेश पालीवाल, जसराज बेनीवाल, जेपी पालीवाल, मदन पालीवाल, आरबाद पालीवाल, ललीत पालीवाल, पप्पु जानी, जीडी पंडित पालीवाल, जीतु पालीवाल, जगदीश पालीवाल, परवेश कुमार पालीवाल, अश्विन कुमार नागदा, दायल नागदा, राजेन्द्र मेनारिया, दिनेश पानेरी, सतीश पानेरी, सुरेश मेनारिया, योगेश कुमार मेनारिया, गिरीश पानेरी, अनिल मेनारिया, औंकार मेनारिया, बद्रीलाल मेनारिया, ओम पानेरी, प्रकाश जोशी, संगीता जोशी, दयाशंकर पानेरी, मोहनलाल मेनारिया, विमला जोशी, हिमांशी शर्मा, नरेन्द्र मेनारिया, चेतन मेनारिया, विनोद मेनारिया, शांतिलाल मेनारिया, भगवतीलाल मेनारिया, मुकेश शर्मा, नरेश वैष्णव, मुकेश नागदा, सोहनलाल नागदा सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से हार्दिेक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो_ Sanjay paliwal...✍️
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
www.paliwalwani.com
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News