निवेश
Share Market : 34 वाला स्टॉक हुआ 142 रुपये का, दो महीने में दिया 300% रिटर्न, क्या आपके पास है?
Paliwalwaniआज हम आपको एक ऐसे ही स्टोक के बारे मे बताने जा रहे है जो केवल 2 महीनो में 4 गुना ज्यादा बढ़ोतरी पर पहुच गया है| इस शेयर ने अपने निवेशको को 2 महीनो में करीब 300% से ज्यादा का रिटर्न दिया है|
हम बात कर रहे है Variman Global Enterprise के बारेमे| कंपनी का शेयर BSE पर लिस्टेड है| साल 2022 में कंपनी के शेयर ने अपने निवेशको के पैसो को 4 गुना तक बधादिया है| साल 2022 के अभी 2 महीने भी पुरे नहीं हुए है और कंपनी के शेयर ने अपने निवेशको को 300% से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है| साल 2022 की शुरुआत में इस कंपनी के शेयर की कीमत 34 रुपये थी जो आज करीब 141 रुपये पर ट्रेड हो रहा है|
पिछले एक महीने की बात करे तो, इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशको को 175% का रिटर्न दिया है| 1 हफ्ते पहले कंपनी के एक शेयर की कीमत 114 रुपये थी जो हफ्ते के अंत में 141 पर पहुच गई थी| इसका मतलब 14% का रिटर्न केवल 1 हफ्ते में| 1 महीने पहले कंपनी के शेयर की कीमत 51 रुपये के आसपास थी| इसका मतलब यह होता है की कंपनी के शेयर ने करीब अपने निवेशको के पैसे पर 175% का रिटर्न दिया है|
2 महीनो में कंपनी के शेयर ने बहोत ही ज्यादा रिटर्न दिया है| 31 दिसंबर को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 34 रुपये के आसपास थी| आज इसकी कीमत 141 रुपये है| जिसने 1 महीने पहले इस कंपनी में 1 लाख रुपये निवेश करे होते उनके आज 2.75 लाख रुपये हो गए होते वैसे ही अगर किसीने 2 महीने पहले इसमें 1 लाख रुपये निवेश करे होते तो आज उसके पास 4 लाख रुपये के शेयर होते|