निवेश

Cryptocurrency : 24 घंटे में 6100 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न, 50 हजार के बने 31 लाख रुपए

Paliwalwani
Cryptocurrency : 24 घंटे में 6100 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न, 50 हजार के बने 31 लाख रुपए
Cryptocurrency : 24 घंटे में 6100 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न, 50 हजार के बने 31 लाख रुपए

क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट एक ऐसा मार्किट हैं जिसमे रोज निवेशक करोड़पति और लखपति बनते हैं। कुछ करेंसी तो ऐसी हैं जिनका नाम भी सभी लोगों को नहीं पता होता है, उसके बाद भी एक्‍सपर्ट के भरोसे पर मामूली रकम निवेश करते हैं और निवेशकों को मोटा मुनाफा हो जाता है। ऐसी ही एक क्रिप्टो करेंसी सामने आई हैं जिसने 24 घंटे में 6100 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है।

उस कॉइन का नाम है एलन मार्विन। जिसकी कीमत भारतीय रुपए के अनुसार 24 घंटे पहले मात्र 39 पैसे थी जो इस दौरान 24 रुपए पर आ गई। वहीं दूसरी ओर दुनिया की बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसीज दबाव में कारोबार कर रही हैं। पहले एलन मार्विन की करें तो बीते 24 घंटे में 6100 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है।

कॉइन मार्केट डॉट कॉम के अनुसार 24 घंटे पहले मार्विन का लोएस्‍ट प्राइस 0.00511 डॉलर यानी 39 पैसे पर था, जोकि इस दौरान तक 0.3185 डॉलर यानी 24.09 रुपए प्रत‍ि के साथ हाईएस्‍ट लेवल पर आ गया। मौजूदा समय में मार्विन में 4000 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बाद कॉन का दाम 0.2132 डॉलर यानी 16.13 रुपए पर आ गया है।

मार्विन ने बीते 24 घंटे में बड़ी कमाई कराई है। अगर भारतीय रुपये में इसके मूल्य परिवर्तन की बात करे तो मात्र 50 हजार रुपए के निवेश पर निवेशकों को 24 घंटे में 31 लाख रुपए का फायदा हो गया। अगर किस निवेशक ने 24 घंटे पहले 39 पैसे के हिसाब से 50 हजार रुपए का निवेश किया होता तो 1.28 लाख कॉइन मिलते। जिनकी वैल्‍यू 24 घंटे के बाद 24.09 रुपए प्रत‍ि कॉइन होने के बाद करीब 31 लाख रुपए हो जाती। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News