इंदौर

पालीवाल समाज इंदौर के प्रसिद्व बच्चों द्वारा “बायण माता री चुनड़ी“ का बनाया वीडियो : चारों तरफ मची धूम

Pulkit Purohit-Ayush Paliwal
पालीवाल समाज इंदौर के प्रसिद्व बच्चों द्वारा “बायण माता री चुनड़ी“ का बनाया वीडियो : चारों तरफ मची धूम
पालीवाल समाज इंदौर के प्रसिद्व बच्चों द्वारा “बायण माता री चुनड़ी“ का बनाया वीडियो : चारों तरफ मची धूम

इंदौर । पालीवाल ब्रह्माण समाज 44 श्रेणी इंदौर के प्रसिद्व दो बच्चों ने बहुत ही सुंदर भक्ति भावपूर्ण आकर्षित तरीके से लोगों को भक्ति मार्ग पर पुन : जोड़ने के मकसंद से उनके द्वारा रचित एवं कुलदेवी श्री बाण माताजी के चरणो में समर्पित, बाण माताजी का भक्तिमय भजन “बायण माता री चुनड़ी“ चित्तौड़ भक्ति के यूट्यूब चैनल पर एक हजार से ज्यादा बार एवं बाण माताजी भक्त मंडल के पेज पर दस हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। भजन को समाज के बाल गायक श्री भरत पिता कमलेश मांगीलालजी बागोरा (ग्राम. खटामला) द्वारा गाया गया वही विडियो का संपूर्ण निर्देशन श्री नवीन पिता संजय निरंजन जी पुरोहित (गुड़ला) द्वारा संचालित किया गया है। विडियो में विशेष रूप से श्री भावेश वैष्णव एवं श्री सुर्यजीत सारंग देवोत जी की सराहनीय भूमिका रही। श्री कालिका माताजी मंदिर, दुर्ग चित्तौड़गढ एवं श्री बाण माताजी मंदिर दुर्ग चित्तौड़गढ का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस भजन की खासियत यह है कि यह भजन बिना किसी स्टुडियो की मदद से रिकॉर्ड किया गया है। आप सभी समाजजनों एवं भजन सुनने वाले हमारे विशेष श्रद्वालुजनों से भी अनुरोध है कि एक बार भजन जरूर सुने एवं विडियो को लाइक व चैनल सब्सक्राइब कर पालीवाल ब्राह्मण समाज के बालकों का मनोबल बढ़ाएं। पालीवाल वाणी समूह की ओर से सर्वश्री भरत बागोरा, नवीन पुरोहित, भावेश वैष्णव, सारंग देवोत एवं उनसे जूड़े सभीजनों को बधाई सहित उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं।  

लिंक- https://youtu.be/W7soEpyVVa8

पालीवाल समाज के प्रसिद्व बच्चों ने “बायण माता री चुनड़ी“ का बनाया वीडियो : चारों ओर मचा धूम

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News