Friday, 21 November 2025

इंदौर

इंदौर में गर्लफ्रेंड की धमकी से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम!

indoremeripehchan.in
इंदौर में गर्लफ्रेंड की धमकी से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम!
इंदौर में गर्लफ्रेंड की धमकी से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम!

इंदौर. 

प्यार… INSUCRITY… धमकियाँ… और मौत… ये कहानी है इंदौर के 22 साल के अभिषेक की जिसे उसकी गर्लफ्रेंड ने इतना डराया, इतना परेशान किया…कि आखिरकार उसने अपनी जान दे दी…अभिषेक की गर्लफ्रेंड उसे वीडियो कॉल पर धमकाती थी…कहती—”अगर तूने मुझे छोड़ा… तो मैं अभी के अभी फंदा लगा लूँगी!

कभी फंदा अपने गले में डालकर दिखाती… कभी गले और पेट पर तलवार रखकर कहती—”देख ले… अगर तू गया ना… मैं खुद को मार डालूँगी!” उधर, अभिषेक उसे समझाता रहा… शांत करने की कोशिश करता रहा… लेकिन अंदर ही अंदर वह डर, दबाव और ब्लैकमेलिंग में टूटता जा रहा था।

इसी बीच, लड़की के घरवाले भी अभिषेक को धमकाने लगे… उससे मारपीट की… और कहा कि वह उनकी बेटी से दूर हो जाए। इस दोतरफा दबाव के बीच अभिषेक अकेला पड़ गया—और 14 नवंबर 2025 को उसने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
अब अभिषेक के परिवार वाले लड़की और उसके घरवालों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं…वहीं पुलिस ने मोबाइल जब्त कर पूरी चैट और वीडियो कॉल की जांच शुरू कर दी है…

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News