इंदौर

ट्रेडमार्क उल्लंघन की कार्यवाही : मोयरा से मिलते जुलते नाम का सरिया पाया गया है, जिसकी कीमत लगभग 3-4 करोड़ रुपये

Paliwalwani
ट्रेडमार्क उल्लंघन की कार्यवाही : मोयरा से मिलते जुलते नाम का सरिया पाया गया है, जिसकी कीमत लगभग 3-4 करोड़ रुपये
ट्रेडमार्क उल्लंघन की कार्यवाही : मोयरा से मिलते जुलते नाम का सरिया पाया गया है, जिसकी कीमत लगभग 3-4 करोड़ रुपये

देवास / इंदौर : देवास में दिल्ली और इंदौर से आई हुई टीम, जो कि साकेत-डिस्टिक जज का ऑर्डर लेकर आई है, जिसमें ट्रेडमार्क उल्लंघन के मामले में गणराज इस्पात प्राइवेट लिमिटेड पर कार्यवाही की है।

मोयरा टी.एम.टी सरिया के डायरेक्टर संदीप जैन ने बताया कि सन 1987 मोयरा स्टील कार्यरत है एवं हमारा ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड है, इसके अलावा ट्रेडमार्क की लगभग 32 क्लासेस में भी रजिस्टर्ड है,और उसी के जैसा दिखने वाला हूबहू नाम का सरिया जिसका नाम भोयरा टी.एम.टी है, जिसका उत्पादन गणराज इस्पात प्राइवेट लिमिटेड अहमदनगर महाराष्ट्र में किया जा रहा है, जो कि ओरिजिनल मोयरा टी.एम.टी की तरह दिखता है एवं उसके रजिस्टर ट्रेडमार्क का उल्लंघन कर रहा है I

इस संबंध में मोयरा टी.एम.टी के अधिवक्ता अंकुर तिवारी बी.इन.लीगल एलएलपी ने दिल्ली साकेत डिस्ट्रिक्ट जज की कोर्ट में ट्रेडमार्क उल्लंघन का केस फाइल किया गया था जिसमें दिनांक 2 अगस्त 2022 को डिस्ट्रिक्ट जज ने ट्रेडमार्क उल्लंघन के लिए अहमदनगर महाराष्ट्र में स्थित कंपनी गणराज इस्पात प्राइवेट लिमिटेड एवं उनके अन्य डीलर नाज़ स्टील एवं अरबाज हार्डवेयर जो कि देवास डिस्ट्रिक्ट में है, के यहां लोकल कमिश्नर के साथ मिलकर सर्च एवं सिजर का आर्डर दिया है , उसी संबंध में अहमदनगर एवं देवास के अलग-अलग स्थानों पर टीम द्वारा ट्रेडमार्क उल्लंघन के मामले में छापे की कार्यवाही की गई । देवास डीलर्स की शॉप्स तो बंद थी पर जो सरिया रखा हुआ था वह भोयरा ब्रांड नाम से पाया गया | , 

अहमदनगर में अधिवक्ता अंकुर तिवारी, देवास में अधिवक्ता आशीष विश्वकर्मा ने बताया कि यह कंपनी मोयरा के ट्रेडमार्क का उल्लंघन लंबे समय से कर रही थी कंपनी की तरफ से  देवास मे गौरव संघवी एवं अहमदनगर महाराष्ट्र में शुभम जैन एवं यादवेंद्र वर्मा उपस्थित रहे, और बाकी टीम में सलोनी कासलीवाल , ख्याति टोंगियाँ, प्रगति दातरे और दक्ष सराफ रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News