इंदौर
मुख्यमंत्री ने फटकारा विधायक को : मंच पर बोले मैं बहुत दुखी हूं : कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती मैं किसी भी मंच पर नहीं करवाऊंगा स्वागत
paliwalwani.comइंदौर. कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रति लोगों को सचेत करने और वैक्सीनेशन के मामले में जागरूक करने के लिए इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उस वक्त नाराज हो गए जब उनके न चाहते हुए भी इंदौर की पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ ने कुछ स्थानों पर उनका भीड़ भरा स्वागत करवा दिया. मुख्यमंत्री ने मौके पर ही नाराजगी जताते हुए विधायक से कहा यह ठीक नहीं है यदि हम ही ऐसा आचरण करेंगे तो फिर जनता में क्या संदेश जाएगा. मुख्यमंत्री के इंदौर पहुंचने के तत्काल बाद ही विमानतल पर मौजूद भाजपा नेताओं को स्पष्ट कर दिया था कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बहुत बलवती है और ऐसे में हमें स्वागत सत्कार से बचना चाहिए. विधायक मालिनी गौड़ ने जब रास्ते में कुछ स्थानों पर स्वागत की बात कही तो मुख्यमंत्री ने कहा ऐसा नहीं होना चाहिए. इसके बावजूद विधायक मालिनी गौड़ और उनके समर्थकों़ ने कई स्थानों पर स्वागत मंच लगवाकर मुख्यमंत्री का स्वागत करवाया और एक मंच पर तो वे मुख्यमंत्री को लेकर भी गई. भारी भीड़ देख मुख्यमंत्री चौंक पडे. उन्होंने अनमने ढंग से स्वागत स्वीकारा पर विधायक से नाराजगी जताने से भी नहीं चूके.ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में इंदौर के चुनिंदा लोगों से संवाद कर रहे थे तब उन्होंने कहा कि मैं आज बहुत दुखी हूं, मैं आपसे क्षमा मांगता हूं, मेरे मन में बहुत ग्लानि है और आज जिस तरह से कुछ जगह मेरा स्वागत हुआ ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने उसी मंच से घोषणा की कि जब तक कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती मैं किसी भी मंच पर हार फूल और गुलदस्ते से स्वागत नहीं करवाऊंगा. मंच पर जिस अंदाज में मुख्यमंत्री बोल रहे थे उससे स्पष्ट था कि आज हुए स्वागत से वे बहुत नाराज हैं. जिस समय मुख्यमंत्री है बोल रहे थे तब मंच पर मौजूद ज्यादातर नेताओं की निगाहें मालिनी गौड़ पर थी.