इंदौर

श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल ने मनाया श्रावण महोत्सव हर्षोल्लास के साथ : महाप्रसादी आयोजन में उमड़ी भारी भीड़

पुलकित पुरोहित-महेश जोशी
श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल ने मनाया श्रावण महोत्सव हर्षोल्लास के साथ  : महाप्रसादी आयोजन में उमड़ी भारी भीड़
श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल ने मनाया श्रावण महोत्सव हर्षोल्लास के साथ : महाप्रसादी आयोजन में उमड़ी भारी भीड़

पुलकित पुरोहित-महेश जोशी

इंदौर. श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल के तत्वाधान में विगत 5 वर्षों से निरंतर श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी में धर्मशाला परिसर में विराजमान प्राचीन श्री संगमेश्वर महादेव जी का श्रावण मास के पावन अवसर पर आचार्य श्री विजय पुरोहित (ग्राम. बड़ा भाणुजा) के सान्निध्य में समाज सदस्यों ने रुद्राभिषेक का आयोजन किया. श्रावण महोत्सव पर पूर्णाहुति, पालकी यात्रा और महाप्रसादी (त्रिवेणी संगम) का आयोजन 22 अगस्त 2024 गुरुवार को विधिवत पूजा-अर्चना, महा आरती के साथ संपन्न हुआ.

श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल की ओर से पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के सभी पंजीकृत सदस्यों के नाम से निमंत्रण पत्र घर-घर सेवा कार्य करते हुए वितरण किए गये. इस दौरान सभी धार्मिक सदस्यों ने अपना-अपना उल्लेखनीय योगदान देकर सहयोग प्रदान किया. आयोजन में समाजजनों के साथ-साथ श्री संगमेश्वर महादेव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, श्री संगमेश्वर महादेव को महाकाल राजा के स्वरूप में साज सज्जा कर 56 भोग का प्रसाद अर्पित कर महाआरती की गई.

प्रस्तुति ने मनमोहा : पालीवाल ब्राह्मण समाज की महिला मंडल और पूर्व उत्सव मंत्री श्री सोहनलाल पुरोहित ने भजन मंडली के द्बारा कर्णप्रिय भजनों की शानदार प्रस्तुतियों पर भक्तों ने नृत्य कर प्रभु के समक्ष अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराई गई. महाप्रसादी में समाज की मातृशक्तियों सहित तीनों समाज के पदाधिकारी एवं समाजजनों के साथ इंदौर शहर के कई गणमान्य मौजूद थे. आप सभी पधारे भक्तों का श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल की और से आत्मीयता से सम्मानित किया गया. श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल ने आयोजन में पधारे मेहमानों का आत्मीयता से स्वागत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया.

इनकी नजर में...! : श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल के भक्त श्री सुरेश दवे के अनुसार हर रोज बाबा का शृंगार अलग-अलग रूप में किया गया. शिव भक्त शृंगार कराने के लिए मंदिर पर पहुंचे. जब कुछ शिव भक्त एक जैसा शृंगार कराने की इच्छा जताई तो उनका एक साथ कर दिया. इस आयोजन में आप सभी की महत्ती भूमिका रहीं.

श्रद्धालु श्री मुकेश उपाध्याय कहते हैं कि भोले बाबा बहुत की भोले हैं. वो शृंगार और अभिषेक से ही प्रसन्न हो जाते हैं. बाबा का अभिषेक तथा शृंगार करने से मन को भी शांति मिलती है. जब भी मौका मिलता है, तभी बाबा का शृंगार कर पुण्य लाभ कमाता हूं. 

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण बागोरा ने बताया कि 15 अगस्त के अवसर पर भगवान श्री संगमेश्वर महादेव जी को बहुत ही आकर्षित स्वरूप में शृंगार ओर बिल्व पत्रों और पुष्प मालाओं के साथ भगवान पर बेहद खूबसूरत जरीदार पगड़ी धारण की गई, इसके अलावा चंदन व ड्रायफ्रूट से उन्हें सजाया गया. देखते ही मन आनंदित हो गया. 

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के भंडार मंत्री श्री धर्मनारायण पुरोहित (राजू) ने कहा कि मंदिर परिसर में श्रावण महोत्सव में प्रभु की सेवा करके आनंद आ गया. प्रभु को प्रतिदिन जल-दूध और दही से स्नान के बाद भोले के गले में पुष्पों का हार सुशोभित देखते ही बनता था, मानो तो त्रिपुंड व त्रिनेत्र से मुखारविंद दमक रहा था. 

!! अभिषेक पूजन में विराजमान महानुभावों की लिस्ट सिलेवार !!

श्री सचिन हुकुमचंद जी जोशी (आमली)

दिनांक : 22 सितंबर 2024

 श्री विजय जी जोशी (नेगडिया)

दिनांक : 23 सितंबर 2024

श्री शंकरलाल भंवरलाल जी जोशी (वीरधोलियां)

दिनांक : 24 सितंबर 2024

श्री निरंजन जी पुरोहित (गुडला)

दिनांक : :25 सितंबर 2024

श्री अमित हंरि शंकर जी पुरोहित (पिपली)

दिनांक : 26 सितंबर 2024

श्री प्रितेश मांगीलाल जी पुरोहित (रूणेडा)

दिनांक : 27 सितंबर 2024

श्री सोनू हरि शंकर जी पुरोहित (पिपली)

दिनांक : 28 सितंबर 2024

श्री लखन सोहनलाल जी पुरोहित (कामा)

दिनांक : 29 सितंबर 2024

 श्री मनोहर मायाराम जी दवे (बामन टुंकडा़)

दिनांक : 30 सितंबर 2024

 श्री महेद्र जी (बाबु) दवे (बामन टुंकडा़)

दिनांक : 31 सितंबर 2024

 श्री अंकित जगदीश जी व्यास (खाँखला)

दिनांक : 01 अगस्त 2024

 श्री शंकरलाल जी राजगुरु (केनपुरिया)

दिनांक : 02 अगस्त 2024

 श्री सीपी.नंदकिशोर जी पुरोहित (कामा)

दिनांक : 03 अगस्त 2024

 श्री मुकेश भंवरलाल जी उपाध्याय (भानसोल की खेडी)

दिनांक : 04 अगस्त 2024

 श्री चद्रशेखर जमनालाल जी पुरोहित (बड़ा भाणुजा)

दिनांक : 05/08/24

 श्री प्रेमशंकर तुलसीराम जी बागोरा (बामन टुंकडा़)

दिनांक : 06/08/24

श्री मुकेश पन्नालाल जी बागोरा (मेरडा़)

दिनांक : 07 अगस्त 2024

श्री पन्नालाल जी दवे (बामन टुंकडा़)

दिनांक : 08 अगस्त 2024

 श्री राधेश्याम शंकरलाल जी व्यास (जावड़)

दिनांक : 09 अगस्त 2024

श्री आयूष सुनिल जी पालीवाल (आमेट)

दिनांक : 10 अगस्त 2024

श्री सचिन जोशी (झारडा़)

दिनांक : 11 अगस्त 2024

श्री अनिल मोहनलाल जी जोशी (धोईंदा)

दिनांक : 12 अगस्त 2024

 श्री नरेन्द्र भीमशंकर जी बागोरा (पिपरड़ा)

दिनांक : 13 अगस्त 2024

श्री प्रकाश जी जोशी (धोईंदा)

दिनांक : 14 अगस्त 2024

 श्री सुरेश भोलीराम जी दवे (बामन टुंकडा़)

दिनांक : 15 अगस्त 2024

श्री शंभुलाल जी पुरोहित (बडा भाणुजा)

दिनांक : 16 अगस्त 2024

श्री पुष्पेद्र किशनलाल जी पालीवाल (अरनिया)

दिनांक : 17 अगस्त 2024

 श्री उमेश जी पुरोहित (घांयला)

दिनांक : 18 अगस्त 2024

 श्री ललित जी पुरोहित (धांयला)

दिनांक : 19 अगस्त 2024

 श्री महेश प्रेमनारायण जी जोशी (बामन टुंकडा़)

दिनांक : 20 अगस्त 2024

 श्री रमेश सुंदर लाल जी बागोरा (सुंदरचा)

दिनांक : 21 अगस्त 2024

 श्री मोहन भोलीराम जी दवे (बामन टुंकडा़)

दिनांक : 22 अगस्त 2024

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News