इंदौर
बालाजी सेवा समिति की मानव सेवा से कायल हुआ शहरवासी
Sunil paliwal-Anil bagoraइंदौर । बालाजी सेवा समिति इंदौर के अध्यक्ष श्री राजेश विजयवर्गीय (माड़साब) विश्व में फैली महामारी कोरोना संक्रमण वायरस कोविड-19 की महामारी से इंदौर में लॉकड़ाउन के चलते 1 अप्रैल से प्रतिदिन निरंतर एम.वाय हॉस्पिताल में जरूरमंदों को प्रतिदिन करीब 500 से 700 भोजन के पैकेट वितरित कर मानव सेवा की एक मिशाल बनकर निस्वार्थ काम कर रहे है। श्री संजय विजयवर्गीय ने पालीवाल वाणी को बताया कि बालाजी सेवा समिति इंदौर अध्यक्ष श्री राजेश विजयवर्गीय पिछले 11 वर्षो बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिमाह के प्रथम और तीसरे रविवार को सुबह भोजन प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। बालाजी सेवा समिति अध्यक्ष श्री राजेश विजयवर्गीय ने कहा कि विश्व में कोरोना संक्रमण वायरस कोविड-19 की महामारी से कोई भी देश नहीं बचा है, कोरोना वायरस की चपेट में इंदौरवासी ज्यादा प्रभावित हुए है। लांकडाउन के चलते जरूरतमंद और असहाय को भोजन की व्यवस्था नहीं होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हीं की परेशानी को दुर करने के लिए बालाजी सेवा समिति के निर्णय अनुसार 1 अप्रैल से प्रतिदिन निरंतर एम.वाय हॉस्पिताल में जरूरमंदों को प्रतिदिन करीब 500 से 700 भोजन के पैकेट तैयार करके वितरित किए जा रहे है। बालाजी सेवा समिति जहां जरूरमंदों का ख्याल रख रही है, वही कोरोना क्वारेंटाइन किए गए कोरोना योद्वा के डॉंक्टर, नर्सों के लिए प्रतिदिन सुबह और शाम को 250 भोजन पैकेट तैयार करवाकर 5 दिनों से भेजे जा रहे है। बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष श्री राजेश विजयवर्गीय एवं आपसे जूड़े सम्मानिय समाजसेवियों के द्वारा की जा रही अन्नपूर्णा भोजन प्रसादी की सेवा को इंदौरवासी काफी सराहना कर रहे है, वही श्री चारभुजा सेवा मंडल के अध्यक्ष श्री घनश्याम वैष्णव, संजय विजयवर्गीय ने सभी साथियों को धन्यवाद दिया और इंदौरवासियों से अपील की है कि आपके आप-पास कोई भी भुखा ना सो पाए...उसका विशेष ध्यान रखे...सही मयाने में यही प्रभु सेवा है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!