इंदौर

प्रद्युम्न पुरोहित ने राष्ट्रीय फलक पर मध्य प्रदेश के साथ परिवार का नाम गौरवान्वित

sunil paliwal-Anil Bagora
प्रद्युम्न पुरोहित ने राष्ट्रीय फलक पर मध्य प्रदेश के साथ परिवार का नाम गौरवान्वित
प्रद्युम्न पुरोहित ने राष्ट्रीय फलक पर मध्य प्रदेश के साथ परिवार का नाम गौरवान्वित

इंदौर. यूजीएमईबी, एनएमसी और इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन के संयुक्त तत्वाधान में एनएमसी की चतुर्थ वर्षगांठ पर 'फील्ड एक्सपीरियंस आधारित ऐसे(essay)' कंपटीशन आयोजित किया गया. जिसका थीम फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम हुआ. 

इस हेतु संपूर्ण भारत देश से 8,000 एंट्रीज प्राप्त हुई, जिसका परीक्षण भारत के विभिन्न प्रान्तों के कम्युनिटी मेडिसन के 400 प्रोफेसर द्वारा सात स्तर पर किया गया. इस कठिन प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक पारकर प्रद्युम्न पुरोहित MBBS तृतीय वर्ष पीपल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर, भोपाल ने UG कैटगरी में तृतीय स्थान प्राप्त कर मध्यप्रदेश के लिए एकमात्र अवार्ड जीता. 

प्रद्युम्न पुरोहित की सफलता, कड़ी मेहनत और समर्पण ने मध्यप्रदेश का नाम राष्ट्रीय फ़लक पर गौरवान्वित किया. प्रद्युमन पुरोहित वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेश (बाबू) पुरोहित के सुपुत्र और पूर्व समाजसेवी स्व. श्री रमेशचंद्र जी पुरोहित RTO (बड़ा भाणुजा) सुपौत्र हैं. प्रद्युम्न पुरोहित को यह अवार्ड केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी. नड्डा के द्बारा धन्वंतरि ऑडिटोरियम, एनएमसी, नई दिल्ली में ससम्मान कर प्रदान किया.

इस सफलता पर प्रद्युमन पुरोहित को सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समस्त प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यगण, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, संस्था दवे ग्रुप, संस्था ब्राह्मण परिवार, श्री संगमेश्वर महादेव भक्त मंडल, श्री सांवरिया रामायण मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट इंदौर सहित अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारीगणों ने बधाइयां देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News