इंदौर
paliwal update : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री भंवरलाल उपाध्याय का निधन
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल पिता चतुर्भुज जी उपाध्याय (ग्राम. भांसोल खेड़ी) का आज दिनांक 2 अक्टूबंर 2021 शनिवार को दुखद निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 2 अक्टूबंर 2021 को शनिवार को सुबह 10 : 00 बजे निज निवास गंगा नगर, चंदन नगर इंदौर से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री घनश्याम व्यास (जावड़) एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री मुकेश उपाध्याय ने पालीवाल वाणी को दी.
शोकाकुल परिवार : पन्नालाल उपाध्याय, सत्यनारायण उपाध्याय, नीलेश उपाध्याय, घनश्याम उपाध्याय (ग्राम. भांसोल खेड़ी)
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.घनश्याम व्यास...✍️