इंदौर

पालीवाल अपडेट : महाराणा प्रताप मार्ग का नाम परिवर्तन करने पर पालीवाल समाज में जमकर आक्रोश

Ayush Paliwal-Pulkit Purohit
पालीवाल अपडेट : महाराणा प्रताप मार्ग का नाम परिवर्तन करने पर पालीवाल समाज में जमकर आक्रोश
पालीवाल अपडेट : महाराणा प्रताप मार्ग का नाम परिवर्तन करने पर पालीवाल समाज में जमकर आक्रोश

इंदौर :  मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर में पालीवाल ब्राह्मण समाज ने हमेशा अपने कामकाज और नौकारीपेशा में रहकर इंदौर में राजस्थानी संस्कृति की बुनियाद स्थापित करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई, पालीवाल समाज भवन 44 जूना तुकोगंज इंदौर स्थित श्री चारभुजानाथ जी का भव्य मंदिर स्थापित हैं और राजस्थान ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत वर्ष में अपनी आन-बान-शान के नाम से प्रसिद्व वीर योद्वा महाराणा प्रताप का नाम बडे ही मान-समान और आदरपूर्वक से नाम लिया जाता हैं. इसी शान को बरकरार रखने के लिए दिनांक 13 फरवरी 1996 को इंदौर नगर पालिक निगम परिषद की सहमति से सार्वजनिक घोषणा के तहत हेमिल्टन रोड-कृष्णपुरा पुल (श्री चारभुजानाथ मंदिर मार्ग) जुना तुकोगंज रोड इंदौर का नाम परिवर्तन करते हुए महाराणा प्रताप मार्ग की घोषणा करते हुए महाराणा प्रताप मार्ग को स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया गया. विधिवत घोषणा और नामांकन से यह मार्ग महाराणा प्रताप मार्ग से नई पहचान स्थापति होकर इंदौर का गौरवान्वित हुआ. लेकिन बिना बताएं पूर्व पार्षद की हरकतों से यकायक गोपनीय तरीके से महाराणा प्रताप मार्ग का नाम बदलकर स्वत्रंत्रता सेनानी श्री नाचन के नाम से गेर इरादन तरीके से नगर पालिक निगम परिषद इंदौर के द्वारा नाम परिवर्तन को लेकर बहुत बड़ी लापरवाही, अज्ञानता से भारत के वीर शिरोमणि मेवाड़ रत्न ओर हमारे आदर्श श्री महाराणा प्रताप को अपमानित कर नाम परिवर्तन का कृत्य करने पर पालीवाल समाज में काफी रोष और आक्रोश छाया हुआ हैं। अगर पुन : इस मार्ग को परिवर्तन करते हुए पालीवाल समाज से परिषद माफी मांगते हुए बड़े ही आदर से पुन : महाराणा प्रताप मार्ग की नाम पट्टीका लगाई जाए. उक्त मांग संस्था दवे ग्रुप के अध्यक्ष श्री सुरेश भोलीराम दवे एवं पालीवाल समाज सदस्यों ने की. संस्था दवे ग्रुप की ओर से बड़े पैमाने पर 1 अप्रैल 2021 गुरुवार को पालीवाल समाज, रहवासी व व्यापारियों से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. महाराणा प्रताप के समर्थकों ने इस विषय को संज्ञान में लेकर गंभीर और आपत्तिजनक बताया. हस्ताक्षर अभियान में विभिन्न संगठनों ने खुलकर पालीवाल समाज का समर्थन करते हुए पुन : मेवाड़ रत्न महाराणा प्रताप मार्ग इंदौर करने की माँग की गई. इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा शीघ्र ही इस ओर ध्यान केंद्रित नहीं किया गया तो चरणबद्व आंदोलन किया जाएगा. आने वाले नगर पालिक निगम चुनाव में इसका करारा जबाव भी दिया जाएगा. संस्था दवे ग्रुप एवं पालीवाल समाज सदस्यों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, संभाग आयुक्त, कलेक्टर को पत्र लिखकर शीघ्र नाम परिवर्तन करने की मांग की गई. हस्ताक्षर अभियान को लेकर समाजबंधुओं, मातृशक्ति सहित रहवासी और व्यापारीयों ने खुलकर पालीवाल समाज की मांग का समर्थन करते हुए मेवाड़ रत्न महाराणा प्रताप मार्ग इंदौर करने की बात कहीं. पूर्व पार्षद के खिलाफ जमकर विरोध हो रहा हैं. अगर भाजपा संगठन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आगामी नगर निगम चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं, इस अभियान के तहत सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी कार्यकारिणी सदस्य मुकेश उपाध्याय, सुरेश दवे, धर्मनारायण पुरोहित, अनिल बागोरा, कन्हैयालाल व्यास, मनोज जोशी (दरबार), महेश जोशी, सचिन व्यास, शंकर जोशी, पंडित विजय पुरोहित, ओम दवे, अशोक सिलोरा सहित लोगों के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा हैं, आंदोलन को तेज करने की रूपरेखा मनाई जा रही हैं.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Ayush Paliwal-Pulkit Purohit...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News