इंदौर
पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री आशाराम जोशी का आकस्मिक निधन : सोशल मीडिया पर शोक संदेश दिजिए
कैलाश पालीवाल-अखिलेश जोशी
इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के जाने-माने प्रसिद्व समाजसेवी श्री आशाराम पिता अमृतराम जी जोशी (गांव. साकरोदा) का निजि निवास राम नगर,, मुसाखेड़ी इंदौर का आज दिनांक 15 अप्रैल 2020 को आकस्मिक निधन हो गया है। आप सर्वश्री एलआईसी अभिकर्ता कैलाश जोशी, कांग्रेस नेता जगदीश जोशी के पूजनीय पिताजी एवं विनय, चिराग, आरव, देव्यांशी के दादाजी थे। उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी कार्यकारिणी सदस्य श्री मनोज जोशी (दरबार), पंड़ित रोहित पालीवाल-राजस्थानी ने पालीवाल वाणी को दी। मोबाईल नंबर : 9425063599, 7987086648
● श्रद्वाजंलि : समाजसेवी श्री आशाराम जी जोशी को पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, संस्था ब्राह्मण परिवार श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, संस्था दवे ग्रुप, श्री सांवरिया रामायण मंडल, इंदौर मेरी पहचान, श्री चारभुजा जी मेवाड़ मंड़ल भोपाल, पालीवाल उत्सव कमेटी, पालीवाल नवयुवक मंडल सहित सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● निवेदक : अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी, सचिव श्री राकेश जोशी : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर, म.प्र.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-कैलाश पालीवाल-अखिलेश जोशी...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!