इंदौर
पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री सुरेश व्यास का आकस्मिक निधन : सोशल मीडिया पर शोक संदेश दिजिए
Sunil paliwal-Anil bagoraइंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री प्रताप जी व्यास के सुपूत्र एवं श्री लक्ष्मीनारायण व्यास (गांव.खांखला) के अनुज श्री सुरेश जी व्यास का आज दिनांक 26 अप्रैल 2020 रविवार को इंदौर में आकस्मिक निधन हो गया है। आपका रामबाग मुक्तिधाम पर दाह संस्कार हुआ। आप सर्वश्री हितेश व्यास के पूजनीय पिताजी एवं श्री जयेश व्यास के काकाजी तथा हर्षित, पार्थ, प्रणम्य व्यास के दादाजी थे। उक्त जानकारी पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश दवे व श्री संतोष जोशी (संटू) ने पालीवाल वाणी को दी।
अस्थि संचय : श्री सुरेश व्यास का अंस्थि संचय का कार्यक्रम दिनांक 27 अप्रैल 2020 को सुबह 8.30 बजे निवास स्थान 87, इमली बाजार इंदौर से रामबाग मुक्तिधाम इंदौर पर रखा गया है।
संपर्क मोबाईल नंबर 9826099000
● श्रद्वाजंलि : समाजसेवी श्री सुरेश व्यास को पालीवाल ब्राह्मण समाज, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था दवे ग्रुप, इंदौर मेरी पहचान, पालीवाल बजरंग मंडल, श्री पालीवाल रामायण मंड़ल, श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, मातृशक्ति पालीवाल वाणी, जगदीश सेवा संगठन, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, श्री चारभुजा भक्त मंड़ल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, पालीवाल सोशल ग्रुप, माँ शक्ति सेवा मंडल, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था मेवाड़ सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● निवेदन : पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!