इंदौर

पालीवाल समाज : 6 सितंबर को जलझूलनी एकादशी महोत्सव पर भजन का आयोजन

sunil paliwal-Anil paliwal
पालीवाल समाज : 6 सितंबर को जलझूलनी एकादशी महोत्सव पर भजन का आयोजन
पालीवाल समाज : 6 सितंबर को जलझूलनी एकादशी महोत्सव पर भजन का आयोजन

इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के ऊर्जावान, दबंग, एवं पालीवाल उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री मनोज पिता गुलाबचंद्र जोशी (ग्राम. रिछेड) ने पालीवाल वाणी को बताया कि डोल ग्यारस (जलझूलनी एकादशी व्रत) पाठ एवं भजन का आयोजन श्री पालीवाल समाज भवन (माँ अन्नपूर्णा मंदिर) इमली बाजार इंदौर, राजबाड़ा के पास पर दिनांक 6 सितंबर 2022 मंगलवार को शाम 7 : 00 बजे आरती एवं भजनों की शानदार प्रस्तृति रात्रि 8 : 00 बजे से लेकर देर रात्रि तक सिलसिला चलेगा, उसके बाद रात्रि 11 : 00 बजे महाआरती एवं प्रसाद का वितरण होगा. 

उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री मनोज पिता गुलाबचंद्र जोशी (ग्राम. रिछेड) एवं जोशी परिवार ने समस्त धर्मप्रेमी समाज बंधुओं से विन्रम आग्रह किया है कि आप सब की मौजूदगी प्रार्थनीय हैं. 

विशेष आग्रह : प्रबंध कार्यकारिणी एवं वरिष्ठजनो के आशीर्वाद से एकादशी महोत्सव पर भजनों में आप सभी सादर आमंत्रित हैं.

24 और अधिकमास वाले साल में 26 एकादशी तिथि

हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक माह शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में एकादशी तिथि पड़ती है. इस तरह से पूरे साल में कुल 24 और अधिकमास वाले साल में 26 एकादशी तिथि पड़ती है. सभी एकादशी तिथि को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. इसी तरह भाद्रपद या भादो माह में पड़ने वाली एकादशी को जलझूलनी एकादशी (Jal Jhulni Ekadashi) कहा जाता है. इसे परिवर्तनी एकादशी, पदमा एकादशी और डोल ग्यारस भी कहते हैं. जलझूलनी एकादशी का व्रत व पूजन मंगलवार 6 सितंबर 2022 को किया जाएगा. एकादशी का व्रत और पूजन भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित होता है. लेकिन कुछ स्थानों पर इस दिन को भगवान कृष्ण की सूरज पूजा यानी जन्म के बाद होने वाले मांगलिक कार्यक्रम के रूप में भी मनाया जाता है. जलझूलनी एकादशी पर भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा की जाती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News