इंदौर

एमपीसीए ने नगरनिगम में पहली बार 11,85,000 का मनोरंजन कर जमा किया

Paliwalwani
एमपीसीए ने नगरनिगम में पहली बार 11,85,000 का मनोरंजन कर जमा किया
एमपीसीए ने नगरनिगम में पहली बार 11,85,000 का मनोरंजन कर जमा किया

इंदौर : म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव एंव एमपी अगेंस्ट एमपीसीए जन आंदोलन व्हिसल ब्लोअर राकेश सिंह यादव ने पालीवाल वाणी को बताया कि एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर एंव सीईओ रोहित पंडित के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम से घबराकर एमपीसीए ने पहली बार इंदौर नगर निगम में टी-20 मैच का मनोरंजन कर मात्र 11,85,000/- रूपये जमा कराया हैं।

जबकि एमपीसीए ने अभी यह नहीं बताया हैं की कितने टिकिट विक्रय करें हैं या कितने पास या कॉम्प्लिमेंट्री टिकिट बॉंटे हैं।नगर निगम ने एमपीसीए से बांड लिखवाया हैं की जब संपूर्ण टिकिट विक्रय की जानकारी एमपीसीए लिखित देने के बाद ही मनोरंजन कर का संपूर्ण डिमांड बिल बनेगा। उल्लेखनीय हैं की एमपीसीए ने पॉंच मैचों का मनोरंजन कर नहीं जमा किया हैं न ही जीएसटी जमा किया हैं। भ्रष्टाचार के विरूद्ध यह पहली जीत हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News