इंदौर

दिवाली पर महालक्ष्मी मन्दिरों में दर्शन- पूजन के लिए लगी लम्बी कतारें

Paliwalwani
दिवाली पर महालक्ष्मी मन्दिरों में दर्शन- पूजन के लिए लगी लम्बी कतारें
दिवाली पर महालक्ष्मी मन्दिरों में दर्शन- पूजन के लिए लगी लम्बी कतारें

इंदौर : दीपावली के मौके पर शहर की ऐतिहासिक इमारतों पर आकर्षक रोशनाई की गई थी. इसी के साथ तमाम सरकारी दफ्तर, मॉल्स, और बाजार भी रोशनी से नहाए हुए थे. उधर महालक्ष्मी मन्दिरों में भी दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा.

रोशनी से जगमगाई तमाम इमारतें : दीपावली के मौके पर ऐतिहासिक राजवाड़ा खास आकर्षण का केंद्र रहा. उसकी खूबसूरत छटा निहारने हजारों लोग पहुंचे. इसी के साथ गांधी हॉल, कृष्णपुरा छतरियां, सरकारी दफ्तर, देवी अहिल्याबाई सहित तमाम महापुरुषों की प्रतिमाएं भी रोशनी से जगमगा रहीं थीं. सभी प्रमुख बाजार, मॉल्स और ऊंची अट्टालिकाएं भी रोशन होकर लुभावनी छटा बिखेर रहे थे.

महालक्ष्मी मन्दिरों में उमड़ी भीड़ :  राजवाड़ा चौक स्थित प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर में दिवाली के मौके पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं. लोगों ने दर्शन- पूजन कर माता महालक्ष्मी से घर- परिवार में सुख- समृद्धि, ऐश्वर्य की कामना की. देर रात तक यहां श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही. उधर उषा नगर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में भी दीपोत्सव के मौके पर माता महालक्ष्मी के दर्शन- पूजन के लिए हजारों लोग पहुंचे. इस दौरान मन्दिर परिसर में नयनाभिराम सजावट की गई थी. वहीं माता महालक्ष्मी का भी आकर्षक श्रृंगार किया गया था. इसके अलावा खजराना गणेश मंदिर परिसर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में भी बड़ी संख्या में लोग दर्शन- पूजन के लिए पहुंचे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News