इंदौर

Jain wani : दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाजजन द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर पालकी यात्रा निकाली

राजेश जैन दद्दू
Jain wani : दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाजजन द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर पालकी यात्रा निकाली
Jain wani : दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाजजन द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर पालकी यात्रा निकाली

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. राजेंद्र नगर दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाजजन द्वारा संयुक्त रूप से भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर समग्र जैन एकता के साथ भगवान महावीर की पालकी यात्रा निकाली गई।

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि जिसमें भगवान महावीर के जयकारे और भजन कीर्तन करते हुए क्षेत्र के समंग्र सैकड़ो जैन परिवार के साथ पार्षद प्रशांत बडवे, जैन फोरम संस्थापक अशोक मेहता, कांतिलाल बम, निर्मल कासलीवाल आदि कई गणमान्य नागरिक इस धर्म यात्रा में शामिल हुए.

जुलूस संयोजक दीपक पाटनी ने बताया कि जुलूस मार्ग पर रहवासियों द्वारा अपने अपने घरों पर रंगोली सजाई गई एवं जुलूस मे जैन पाठशाला के बच्चे विभिन्न वेशभूषा पहनकर भगवान महावीर के संदेश लिखे पोस्टर लेकर शामिल हुए. इस अवसर पर मंदिर में गुल्लक योजना के अंतर्गत श्रीमती मनोरमा पाटनी द्वारा ₹10 प्रतिदिन जमा करने की योजना का शुभारंभ किया गया.

अतिथि स्वागत माणक चौधरी एवं राजेश तेजावत द्वारा किया गया. सभा को संबोधित करते हुए अशोक मेहता ने समग्र जैन एकता के साथ निकाली, इस पालकी यात्रा को अनुकरणीय बताया एवं पार्षद प्रशांत बडवे ने अपने उद्बोधन में सभी को बधाई दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News