Thursday, 13 November 2025

इंदौर

Jain wani : भारतीय जनता पार्टी कुछ तो शर्म करो ये देखो बीजेपी की कथनी और करनी

paliwalwani
Jain wani : भारतीय जनता पार्टी कुछ तो शर्म करो ये देखो बीजेपी की कथनी और करनी
Jain wani : भारतीय जनता पार्टी कुछ तो शर्म करो ये देखो बीजेपी की कथनी और करनी

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

ये बीजेपी पार्टी भारत के बीफ निर्यातकों से 250 करोड़ चुनावी चंदा लेने वाली भाजपा सरकार को शर्म नहीं आती है. विश्व जैन संगठन एवं जिन शासन एकता संघ के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं मयंक जैन ने कहा कि ये है बीजेपी के कारनामे. अभी सरकार ने 18 सित. 2025 को मप्र शासन के प्रकाशित “राजपत्र” में “गौवंशीय मांस को टैक्स फ्री” घोषित कर दिया गया. 

यह केसा प्रेम गोमाता से गाय वालों का ही गोवंश से यह कैसा प्रेम?

अपने आप को हिंदुत्व के कथित ठेकेदार, पाखंडी अंधभक्त,बड़े-बड़े सरकारी साधु-संत, गौरक्षक, आरएसएस, हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, हिन्दू महासभा सब के सब ख़ामोश? मैं भारत की जनता से पुछता हुं कि आप इस पार्टी भाजपा के इस पाखंड, फ़रेब व दोगले चरित्र पर क्या कहेँगे यह सवाल भारत की जनता  से..? यह पार्टी सिर्फ मुंह में राम बगल में छुरी रखतीं हैं. मुझे तरस आता है कि ये पार्टी के राज में बीफ निर्यातकों में भी नंबर 1 के पायदान पर पहुंचने वाली है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News