इंदौर

इंदौर के युवा समाज सेवी ड़ॉ राजीब पाल को फिल्म आत्म-निर्भर भारत के लिए लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2022 का सम्मान

sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर के युवा समाज सेवी ड़ॉ राजीब पाल को फिल्म आत्म-निर्भर भारत के लिए लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2022 का सम्मान
इंदौर के युवा समाज सेवी ड़ॉ राजीब पाल को फिल्म आत्म-निर्भर भारत के लिए लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2022 का सम्मान

इंदौर : भारतीय फिल्मो के पितामह दादासाहेब फाल्के जैसी महान हस्ती को श्रदांजलि पेश करने के लिए उनकी स्मृति में “लीजेंड दादासाहेब  फाल्के अवार्ड” का आयोजन कई वर्षो से करते आ रहे है | के. सी.  फाउंडेशन द्वारा “लीजेंड दादासाहेब  फाल्के अवार्ड 2022”का आयोजन 4 मई 2022 अँधेरी,मुंबई स्तित मेयर हॉल में सम्पन हुये, वर्ल्ड बुक ऑफ़ स्टार रिकार्ड्स के डायरेक्टर ड़ॉ राजीब पाल को अपकमिंग फिल्म आत्म-निर्भर भारत के लिए वर्ष 2022 का 'लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड से नवाज़ा गया.

मंच पर उपस्तित ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी, पश्चिम रेलवे के एसीपी बाजीराव महाजन, सुनील पाल, वर्ल्ड बुक ऑफ़ स्टार रिकॉर्ड के ब्रांड एम्बेसडर एवं सेलेब्रिटी सिंगर संतश्री भट्टाचार्य, कृष्णा चौहान व् अन्य की मोजुदगी में सम्मानित किया गया. आत्म-निर्भर भारत फिल्म महाराष्ट्र के अमरावती जिले के निवासी 70% दिवांग युवा युवराज ठाकरे के जीवन के सच्ची घटना पर आधारित है.   

 भारतीय फिल्मों और उसकी तरकी में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस बार भी काफी सारी हस्तियां इस समारोह में शामिल हुई. क्लॉवा की एमएलए भारती लव्हेकर, इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर कुमार, गजेंद्र चौहान सहित कई हस्तियां यहां मौजूद रहीं. बॉलीवुड सिंगर ऋतु पाठक ने यह जलेबी बाई सुनाया एक्टर मनोज जोशी, अली खान, अरुण बशी, एहसान कुरैशी, टीनू वर्मा, आरती नागपाल, राजकुमार कनौजिया, श्याम लाल, गीतकार सुधाकर शर्मा, हरियाणवी गायक डीसी मदना जैसी हस्तियां भी यहां उपस्थित रही. हरीश जोगराना, डॉ. निहाल पटेल, डॉ. डीएन मकवाना, प्रिय हर्षशत नरेंद्र सोनी, आनंदम शर्मा, वत्सला पाटिल, पाली पांडे, रोकाश शकत और कई अन्य बॉलीवुड और राजनीति की कई महान हस्तियां को सम्मान से नवाज़ा गया. वर्ल्ड बुक ऑफ़ स्टार रिकॉर्ड के ब्रांड एम्बेसडर एवं सेलेब्रिटी सिंगर संतश्री भट्टाचार्य को संगीत क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2022 का सम्मान मिला.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News