इंदौर

इंदौर के प्रेस्टिज कॉलेज की छात्रा ने किया सुसाइड

paliwalwani
इंदौर के प्रेस्टिज कॉलेज की छात्रा ने किया सुसाइड
इंदौर के प्रेस्टिज कॉलेज की छात्रा ने किया सुसाइड

इंदौर.

इंदौर के प्रेस्टिज कॉलेज की छात्रा मुस्कान अग्रवाल ने पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप में 16वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. इंदौर में लसूड़िया थाना इलाके की पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप में कॉलेज छात्रा ने सुसाइड कर लिया. स्कीम 54 के एक होस्टल में रहने वाली मुस्कान अग्रवाल (24) यहां किसी परिचित से मिलने आई थी. वह बिल्डिंग के 16 वें फ्लोर पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी.

टीआई तारेश सोनी के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची. लोगों से पूछताछ के बाद जानकारी लगी कि मुस्कान जुलवानिया के पास कोठी गांव की रहने वाली थी. वह इंदौर के प्रेस्टिज कॉलेज में थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थी. उसके पिता किराना व्यापारी हैं.

पुलिस ने बताया कि मुस्कान बड़वानी की रहने वाली थी. उसके पिता किराना व्यापारी है. हाई राइज मल्टी के गार्ड ने बताया कि लड़की ने मेन गेट से घुसने की कोशिश की परंतु हमने उसे रोक दिया था. बाद में वह पीछे के रास्ते से ऊपर तक पहुंच गई और उसने छलांग लगा दी. 

उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. पुलिस ने बताया कि हमें पता चला है कि वह पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप में किसी से मिलने के लिए आई थी. इंदौर में मुस्कान अग्रवाल, कासाबेला हॉस्टल में रहती थी. समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

  1. छात्रा बिल्डिंग से कूदी है या फिर उसे धक्का दिया गया है इसका अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है. छात्रा की पहचान मुस्कान अग्रवाल के तौर पर हुई है जो कि इंदौर के प्रेस्टिज कॉलेज में पढ़ती थी. जैसे ही टाउनशिप के लोगों की नजर बिल्डिंग से गिरी मुस्कान पर पड़ी तो उनके रोंगटे खड़े हो गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News