इंदौर
indoremeripehchan : सेवा पखवाड़े के अंतर्गत “नमो मैराथन” का आयोजन संपन्न
indoremeripehchan.in
इंदौर. यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी महानगर इंदौर द्वारा भव्य “नमो मैराथन” का आयोजन किया गया.
इस अद्भुत आयोजन में भाजपा परिवार के कार्यकर्ताओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर प्रधानमंत्री जी के स्वस्थ भारत और फिट इंडिया के संकल्प को साकार करने का संदेश दिया.
इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री तुलसीराम सिलावट, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री रमेश मेंदोला, विधायक श्री महेंद्र हडिया, विधायक श्री मधु वर्मा, विधायक श्री गोलू शुक्ला सहित भाजपा परिवारजन उपस्थित रहे.
यह मैराथन दौड़ सेवा, स्वास्थ्य और समर्पण का प्रतीक बनी, जिसमें हजारों कदम प्रधानमंत्री जी के स्वस्थ भारत और फिट इंडिया के संकल्प को आगे बढ़ाते दिखे. श्री अटल बिहारी वाजपेयी रिजनल पार्क से टंट्या मामा चौराहे तक हुई, इस दौड़ में जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिकों की उत्साहजनक सहभागिता रही.





