इंदौर
indoremeripehchan : इंदौर जिला न्यायपालिका में लगातार तीन दिन अवकाश
indoremeripehchan.in
इंदौर.
इंदौर अभिभाषक संघ इंदौर के पूर्व-अध्यक्ष गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने पालीवाल वाणी को बताया कि मध्यप्रदेश की जिला न्यायपालिका में (जिला व सत्र न्यायालयों और उनके अधीनस्थ न्यायालयों में) आज दिनांक 05 सितंबर 2025 से 07 सितंबर 2025 तक (शुक्रवार से रविवार तक) लगातार तीन दिन अवकाश रहेगा. पांच सितंबर को ईद मिलाद-उन-नबी के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा. छः सितंबर को प्रथम शनिवार और सात सितंबर को रविवार का अवकाश रहेगा.
- संपर्क संवाद : गोपाल कचोलिया अभिभाषक 9827094681 “पूर्व-अध्यक्ष“ इंदौर अभिभाषक संघ इंदौर





