इंदौर
indoremeripehchan : नवरात्रि महोत्सव पर डाक विभाग की योजनाओं का रात्रीकालीन मे सेवाये ऊपलब्ध कराई
indoremeripehchan.in
राऊ, इंदौर–नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर माननीया पोस्टमास्टर जनरल महोदया के मार्गदर्शन एवं श्री उमाकांत शाक्यवार (अधीक्षक, रेल डाक सेवा एवं अधीक्षक, इंदौर मोफसिल संभाग) के प्रयासों से कुसुम श्री मेडिकोज, राऊ में डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष स्टॉल लगाया गया।
इस स्टॉल पर 5 सुकन्या समृद्धि खाते, 3 दुर्घटना बीमा पॉलिसियां जारी की गईं और 2 CELC आधार कार्ड बनाए गए। कार्यक्रम में श्री कैलाश चौहान, सहायक अधीक्षक मुख्यालय, इंदौर मोफसिल संभाग, महू उप-संभाग के डाक अधिदर्शक एवं स्थानीय शाखा डाकपाल भी उपस्थित रहे।
आयोजक एवं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स धारक श्री गौरव शर्मा (कुसुमश्री मेडिकोज, राऊ) ने कहा “नवरात्रि महोत्सव के इस शुभ अवसर पर हम सभी नागरिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी इच्छा है कि हर परिवार इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने भविष्य को सुरक्षित करे। हम डाक विभाग के सहयोग और आमजन की सक्रिय भागीदारी के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।






