इंदौर
indoremeripehchan : भारत स्काउट एवं गाइड जिला इंदौर के प्रथम दौर के आजीवन सदस्यों के चुनाव संपन्न : निर्विरोध निर्वाचित घोषित
indoremeripehchan.in
indoremeripehchan
इंदौर. भारत स्काउट एवं गाइड जिला इंदौर के प्रथम दौर के आजीवन सदस्यों के निर्विरोध चुनाव दिनांक 17 सितंबर 2025 को निर्वाचन संपन्न हुए. भारत स्काउट एवं गाइड जिला इंदौर के निर्वाचन अधिकारी श्री शौर्य मल्होत्रा ( प्राचार्य सीएम राईज उ.मा.वि. मुसाखेड़ी इंदौर), श्री एस. एम. कोगे, श्रीमती रत्ना गोलछा, श्री मनोज पटेल, श्री प्रमोद गंगराड़े, श्रीमती अनिता सोलंकी, श्री राजेन्द्र गौड़, श्रीमती इंदिरा पंवार ने संयुक्त रूप से पालीवाल वाणी को बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार दिनांक 16 सितंबर 2025 को कार्यालय में आठ सदस्यों की कमेटी व्दारा की गई, जिसमे वैध/अवैध फार्म की जांच कि गई.
सूची अनुसार उक्त निर्वाचन में आजीवन सद्स्य के प्रतिनिधि हेतु 27 सदस्यों ने अपने नांमाकन फार्म जमा कराये थे, उन फार्म की जांच के बाद 24 सदस्यों के वैध एवं 3 सदस्यों के फार्म अवैध पाये गये थे.
आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को दोपहर 2.00 बजे तक 14 सद्स्यों में सर्वश्री प्रमोद जाट, भुपेन्द्र अड़सुरे, अनिल बागोरा, सुनील पालीवाल, नीता बागोरा, आयुष पालीवाल, अर्पणा अड़सुरे, हेमंत मुरमकर, संगीता पालीवाल, मनोहर मेहता, सुभाष मापारे, दिलीप वर्मा, भंवरलाल बोहरे, रूपनारायण मेहरा ने अपने-अपने नांमाकन फार्म वापस ले लिये थे, वहीं सन्नी गायकवाड़, आकाश शर्मा, विजय कानूनगो के फार्म निरस्त होने के बाद 10 सदस्यों के शेष फार्म ही बचे थे, जिसमें 7 पुरुष एवं 3 महिलाऐं थी.
भारत स्काउट एवं गाइड जिला इंदौर के निर्वाचन अधिकारी श्री शौर्य मल्होत्रा ने सर्वश्री आशीष दानेज, अंकित चोपड़ा, देवेश जाट, अनुराग जाट, प्रदीप मोठ, कौशल शिवरे, राहुल खोले, श्रीमती निर्मला दिसोरिया, निर्मला अनिल बागोरा, भाग्यश्री कासारे को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. इस अवसर पर देवी अहिल्या पेनल के संरक्षक पार्षदगण गजानन गावड़े, सुरेश टाकलकर, महेश अग्रवाल, संयोजक दिलीप मेहता, भूपेन्द्र अड़सूरे, प्रमोद एल जाट, मुकेश राय, अभिजीत शर्मा, अनिल बागोरा, कैलाश पालीवाल, सुनील पालीवाल, जीतू सिदेल, राजेश नरगेर, लक्ष्मीनारायण सेन, हेमंत मुरमकर, मुकेश जायसवाल, शैलू रायकवार, सचिन चंदेल, रामगोपाल तोमर, मिलिंद वर्मा ने सभी ने निर्वाचित प्रत्याशीयों को बधाई देकर शुभकामनाएं दी.






