इंदौर

INDORE : मुँहबोली बहन ने बाँधी राखी, घूमने निकले और साथ खा लिया जहर

Paliwalwani
INDORE : मुँहबोली बहन ने बाँधी राखी, घूमने निकले और साथ खा लिया जहर
INDORE : मुँहबोली बहन ने बाँधी राखी, घूमने निकले और साथ खा लिया जहर

मालवीय नगर में रहने वाली 19 वर्षीय कृतिका पुत्री शैलेन्द्र गर्ग और सौरभ पुत्र कल्याण चांदना ने रविवार देर रात जहर खाकर जान दे दी। दोनों को एमवाय में भर्ती कराया था। कृतिका ने रात में ही दम तोड़ दिया और सुबह सौरभ की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। विजयनगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। जान देने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। दोनों के मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए हैं। दोनों को क्या परेशानी थी और इतना बड़ा कदम किस कारण से उठाया, इन सभी बिंदुओं को जांच में शामिल किया है। मामले में स्वजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

युवक के पिता ने बताया कि दोनों के बीच भाई-बहन का संबंध है। युवती आठ साल से सौरभ को राखी बांधती आ रही है। इस रक्षाबंधन भी घर पर राखी का कार्यक्रम रखा था, जिसमें उसने सौरभ को राखी बांधी थी। रविवार रात को दोनों खाने खाने के बाद टहलने निकले थे। इसके बाद जब वे लौटे तो अचानक दोनों की तबियत बिगड़ गई।

ये भी पढ़े : इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस  

ये भी पढ़े : क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’

पहले कृतिका ने अपनी छोटी बहन को बताया कि उसने जहर खा लिया था। इसके बाद स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। थोड़ी देर बाद सौरभ को लेकर अस्पताल पहुंच गए। तीन भाइयों में सौरभ सबसे छोटा था। वहीं कृतिका की तीन और बहने हैं। सौरभ की बहनें नहीं होने के कारण वह कृतिका से राखी बंधवाता था। तीन अन्य बहनें सभी भाइयों को राखी बांधती थीं। कृतिका ने इस साल 12 वीं की परीक्षा पास की थी, वहीं सौरभ ड्राइवरी करता था।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News