इंदौर
indore news : घर से भागी किशोरी इंदौर रेलवे स्टेशन पर पुलिस को मिली
paliwalwaniइंदौर. माता-पिता की फटकार से नाराज होकर घर छोडक़र भागी एक नाबालिग कल रात इंदौर रेलवे स्टेशन पर पुलिस को मिली। उसके पास से जीआरपी पुलिस ने दो लाख रुपए जब्त किए। किशोरी अमृतसर ट्रेन से जाने की तैयारी में थी।
जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि कल रात प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर चेकिंग कर रहे आरक्षक राकेश वर्मा और आरक्षक आरती को प्लेटफार्म पर एक कोने में उन्हें 16 वर्षीय किशोरी बैठी दिखी। उन्होंने पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोनिका पिता राजूसिंह तंवर निवासी ग्राम निमरानी तहसील कसरावद (खरगोन) बताया। उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 1 लाख 94 हजार रुपए मिले।
नाबालिग ने बताया कि पिता और मां ने डांटा था, जिससे नाराज होकर उसने घर छोड़ दिया था। वह बस में बैठकर इंदौर आई थी और यहां से अमृतसर जाना चाहती थी। पुलिस का कहना है कि वो बिना कुछ बताए घर से रुपए निकालकर लाई थी। बताया जा रहा है कि वह अपने बड़े पापा भरतसिंह के पास रह रही है। पुलिस ने परिजनों को उसके इंदौर में मिलने की सूचना दी थी। देर रात परिजन इंदौर पहुंचे, जिन्हें किशोरी और रुपए सौंप दिए गए।