इंदौर
Indore News : बांग्लादेश में हिन्दुओं का नरसंहार, प्रतिकार करेगा सकल हिन्दू समाज चलो आज लालबाग-चलो लालबाग
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर एक बार फिर नंबर वन का रिकार्ड स्थापित करेगा : लाखों की संख्या में विरोध दर्ज होगा
इंदौर.
इंदौर : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर चरमपंथियों द्वारा किए जा रहे, अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आज इंदौर का सकल हिन्दू समाज बुधवार को लालबाग इंदौर में एकत्रित होकर रैली निकालेगा. लालबाग से निकलकर ये रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी, जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस रैली के माध्यम से बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित की जाएगी.
सकल हिन्दू समाज के संयोजक श्री पंकज पंवार ने पालीवाल वाणी को बताया कि बुधवार सुबह 9ः00 बजे सभी लालबाग परिसर में एकत्रित होंगे. लालबाग परिसर के मैदान में ही वाहन पार्किंग व्यवस्था रहेगी. यहां से अग्रिम पंक्ति में संत समाज व मातृशक्ति के पीछे सभी लोग रैली के रूप में महूनाका चौराहा की ओर जाकर कलेक्टर कार्यालय तिराहा पहुंचेंगे. वहां प्रमुख लोगों के उद्बोधन होंगे, इसके बाद ज्ञापन सौंपा जाएगा. रैली में लाखों की तादाद में लोगों के जुटने की संभावना हैं.