इंदौर

Indore News : इंदौर पुलिस क्राईम ब्रांच द्वारा Cyber advisory के तहत, किया महत्वपूर्ण video जारी

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore News : इंदौर पुलिस क्राईम ब्रांच द्वारा Cyber advisory के तहत, किया महत्वपूर्ण video जारी
Indore News : इंदौर पुलिस क्राईम ब्रांच द्वारा Cyber advisory के तहत, किया महत्वपूर्ण video जारी

इंदौर. "Digital Arrest" जैसे साइबर फ्रॉड से बचने के लिए किन बातों का रखे ध्यान, दी महत्वपूर्ण जानकारी. वर्तमान में Cyber ठग द्वारा शासकीय एजेंसियों का होना बताकर पीड़ित को कॉल करते हैं और कहते हैं कि पीड़ित ने कोई पार्सल भेजा है या प्राप्त किया है.

जिसमें अवैध सामान, ड्रग्स, नकली पासपोर्ट या कोई अन्य प्रतिबंधित वस्तु है और "केस" में समझौता करने या जुर्माना भरने के नाम से पैसे की मांग कर साइबर अपराधियों द्वारा 'ब्लैकमेल' करने जैसी ऑनलाइन ठगी के संबंध में आमजन को जागरूक करने के इरादे से जानकारी दिखाई गई है.

इंदौर पुलिस को वर्ष 2024 में इस तरह की ऑनलाइन ठगी की सैकड़ों शिकायते प्राप्त हुई है, जिनमे क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा 27 लाख से अधिक राशि सकुशल आवेदकों वापस भी कराई गई है, आप स्वयं और अपने परिजनों को वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करके साइबर अपराध के प्रति जागरूक करें.

Crime branch Indore : Madhya Pradesh Police

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News