इंदौर

Indore news : मातृभाषा द्वारा आयोजित हिन्दी महोत्सव 2024 का हुआ समापन

paliwalwani
Indore news : मातृभाषा द्वारा आयोजित हिन्दी महोत्सव 2024 का हुआ समापन
Indore news : मातृभाषा द्वारा आयोजित हिन्दी महोत्सव 2024 का हुआ समापन

 हिन्दी माह में डिजिटल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ हुए कई आयोजन

 इंदौर. हिन्दी भाषा को देशभर में विस्तार देने के उद्देश्य से सितम्बर माह को मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हिन्दी माह के रूप में मनाया जाता है. इस माह में संस्थान द्वारा हिन्दी महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया. 

विगत आधे दशक से लगातार मनाए जा रहे, हिन्दी महोत्सव 2024 के अंतर्गत देश के विभिन्न शहरों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं संस्थान द्वारा डिजिटल रूप से प्रतिदिन हिन्दी की विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए. 

संस्थान की दिल्ली एवं इंदौर इकाई द्वारा आयोजित हिन्दी माँ के पूजन से हिन्दी महोत्सव 2024 आरम्भ हुआ. इसके बाद इंदौर, बिलासपुर, दिल्ली, निज़ामाबाद, नागर कर्नुल, गौरी (उप्पुनूतला), चंद्रु (कोंडा रेड्डी पल्ली), जहांगीर (कोट्रा) सहित कई शहरों में लघुकथा मन्थन, प्रतिभा सम्मान, राष्ट्र निर्माता सम्मान, भाषा सारथी सम्मान, पुस्तक मन्थन का विमोचन, काव्य उत्सव, नाटक मंचन, निबन्ध लेखन व भाषण प्रतियोगिता इत्यादि कई आयोजन हुए. 

इसी के साथ मातृभाषा.कॉम द्वारा पूरे माह डिजिटल प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिसमें सैंकड़ो साहित्यकारों ने हिस्सा लिया. संस्थान द्वारा हिन्दी महोत्सव 2024 में हिन्दी विधाओं संबंधित कविता, मनहरण घनाक्षरी, आलेख, नारा, हाइकु, ताँका, चौका, लघुकथा, बाल गीत, निबन्ध, समाचार, लोकगीत, पुस्तक समीक्षा, विज्ञापन, संस्मरण, विचार, साक्षात्कार, दोहा, जीवनी, मुक्तक, बाल कहानी, व्यंग्य, कहमुक़री, हास्य कविता, साहित्यिक परिचय, शोध पत्र, सुझाव एवं अनुभव लेखन जैसी प्रतियोगिताएँ महीने भर आयोजित हुईं. इसमें देश के कई राज्यों से प्रतिभागी हिस्सेदारी करते हुए विजेता बने. 

डिजिटल महोत्सव का संयोजन संस्थान की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन व भावना शर्मा ने किया. संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर शुभकामनाएँ दीं. साथ ही, संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश इकाइयों ने सभी प्रतिभागियों को सहभागिता के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं. सितम्बर माह के अंतिम दिन हिन्दी महोत्सव का समापन हुआ.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News