इंदौर

Indore News : जैन पत्रकारों के महाकुंभ में राष्ट्रीय महाकुम्भ के लिये केबिनेट मंत्री श्रीमती सावत्री ठाकुर को किया आमंत्रित

paliwalwani
Indore News : जैन पत्रकारों के महाकुंभ में राष्ट्रीय महाकुम्भ के लिये केबिनेट मंत्री श्रीमती सावत्री ठाकुर को किया आमंत्रित
Indore News : जैन पत्रकारों के महाकुंभ में राष्ट्रीय महाकुम्भ के लिये केबिनेट मंत्री श्रीमती सावत्री ठाकुर को किया आमंत्रित

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

माण्डव में आईजा के राष्ट्रीय महाकुम्भ के लिये महिला एवं बालविकास कल्याण मंत्री (केबिनेट मंत्री) श्रीमती सावत्री ठाकुर को किया आमंत्रित इंदौर (प्रदीप जैन) ऑल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) मध्य प्रदेश द्वारा जैन पत्रकारों का विशाल राष्ट्रीय अधिवेशन धार जिले के मांडवगढ़ में 12 जनवरी 2025 रविवार को रखा गया हैं. जिसमें पूरे भारत वर्ष के जैन पत्रकार उपस्थित होगे.

जिसमे राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष श्री हार्दिक जी हुंडिया (मुंबई) की उपस्थिति में होगा. आईजा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बापना ने बताया की सभी जैन पत्रकारों के महाकुंभ में पुरे देश के लगभग 600 पत्रकार हिस्सा लेंगे. 

कार्यक्रम सयोजकद्वय कमलेश जैन एवं समकित तलेरा ने बताया जिसमे अधिवेशन दो सत्र मे आयोजीत होगा. जिसमे पत्रकारों से विभिन्न मुद्दे पर परिचर्चा होंगी, जिससे पत्रकारों मे नयी ऊर्जा का संचार होगा. अधिवेशन की तैयारी विशाल रूप से चल रही है तैयारी मे राजेश जैन दद्दू संदीप जैन, कपिल पारीख, पंकज जैन, सुनील बाफना, अभिषेक भंडारी के साथ पूरी टीम लगी है. 

इंदौर मे रेजीडेंसी कोठी पर आईजा के राष्ट्रीय सलाहकार प्रदीप जैन, प्रदेश महासचिव दीपक दुग्गड, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश जैन ने केंद्रीय मंत्री श्रीमती सावत्री ठाकुर से मिलकर उनका राष्ट्रीय अधिवेशन मे मुख्यअतिथि के रूप मे पधारने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर आयोजन के लिये अग्रिम शुभकामनायें दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News