इंदौर
माँ अहिल्या की नगरी में इंदौरी युवा कर रहे है मानव सेवा
Sunil paliwal-Anil bagoraइंदौर । कोरोना संक्रमण वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते लाखों लोग आज अपने घर जाने को विवश हो गए...उनके खाने-पीने की व्यवस्था कहीं नहीं मिल रही हैं, उससे ज्यादा पीड़ित हो गए...लेकिन मध्यप्रदेश में प्रवेश करते ही कई सामाजिक संगठनों के हजारों कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर पीड़ित प्रवासियों के लिए जो भी बन रहा है, उस माध्यम से सेवा को समर्पित होकर काम आने वाले प्रवासीयों के लिए राहत पहुंचा रहे है। माँ अहिल्या की पावन नगरी इंदौर मैं प्रवासी मजदूरो का बाईपास से गुजरना सतत् जारी है, जिन लोगों के समक्ष विभिन्न तरह की समस्या है, जिसको देखते हुए शहर के कुछ युवाओ ने उनको राहत सामग्री वितरित करने का निर्णय लिया एवं 2000 मजदूरो को युवाओं की टीम ने ग्लुकोस, भोजन पैकेट्स एवं ठंडा जल वितरित किया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री पंकज पुरोहित, हर्षित नरूला, सूर्य टेमरे, मांन सिंह, अभिषेक लोंढे आशीष कुशवंशी एवं कई साथीगण मौजूद रहकर सेवा कार्य में समर्पित दिखाई दिए। उक्त जानकारी श्री हर्षित नरूला ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal, Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!