इंदौर
निगम मस्टर कर्मचारी संगठन द्वारा प्रभारी श्री मुरारी राठौर एवं पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान दास गोडा को किया सम्मानित
Anil Bagoraइंदौर. कर्मचारियों के हित में सदैव आवाज बुलंद करने वाले भारतीय मजदूर संघ, इंदौर संभाग के प्रभारी श्री मुरारी राठौर एवं मध्यप्रदेश श्रमिक कल्याण आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान दास गोडा का इंदौर नगर पालिक निगम मस्टर कर्मचारी संगठन ने सादगी पूर्वक स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया.
इस अवसर पर दोनो अतिथियों ने कहा कि इंदौर नगर पालिक निगम मस्टर कर्मचारी संगठन आज प्रदेश की आवाज बन गया हैं. जहां भी जाते है, तो इंदौर संगठन की बात होती हैं. वो काबिले तारीफ हैं. आपका संघर्ष शीघ्र ही रंग लाएगा.
इस मौके पर सर्वश्री अध्यक्ष सुनील बंसल, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार यादव एवं भारत सिंह चौहान, प्रवीण तिवारी, अध्यक्ष उपाध्यक्ष राजेश सोनकर अजय सोनकर, मीडिया प्रभारी अनिल यादव, अरुण सिलावट, केदार यादव, दिनेश कौशल, दिनेश यादव, हनीष यादव, संगठन सचिव महेश वान्गे, मांगी पहलवान, दीपक गौड़, देव बीर गड़े, तेज कुमार सोलंकी, श्यामलाल राम सिसोदिया, मनोज सिरसिया, बाबूलाल सिरसिया, अतुल बाजपेई, दिनेश प्रजापत आदि ने भारतीय मजदूर संघ ,इंदौर संभाग के प्रभारी श्री मुरारी राठौर एवं मध्य प्रदेश श्रमिक कल्याण आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान दास गोडा का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए शाल श्रीफल, ओपरणा पहनाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर निगम कर्मचारीगण मौजूद थे.