इंदौर
हिन्दू जागरण मंच काफिले के साथ फिल्म पठान का करेगा विरोध : सपना संगीता के INOX को चेतावनी ज्ञापन
Paliwalwaniइंदौर : शाहरुख खान की फिल्म पठान का देश भर में विरोध हो रहा है. फिल्म में दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़ों को लेकर हिन्दू समाज ने आपत्ति उठाई है. इसी को ध्यान में रखते हुए हिन्दू जागरण मंच जिला रामेश्वरम के संयोजक जगदीश खत्री एवं सह. संयोजक सुमित हार्डिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि दिनांक 3 जनवरी 2022 के दिन समय सुबह 10:30 बजे कारों के काफिले के साथ फिल्म पठान विरोधी यात्रा निकाली जाएगी.
यात्रा का रूट दशहरा मैदान से प्रारम्भ होते हुए महूनाका चौराहा से होते हुए कलेक्टर कार्यालय होते हुए जूनि इंदौर ब्रिज से सिंधी कॉलोनी की और से टॉवर चौराहा होते हुए सपना संगीता स्थित INOX पहुंचेगी. यहां संचालक को फिल्म नहीं लगाने के लिए चेतावनी ज्ञापन दिया जाएगा. रैली में शामिल सभी कारों में फिल्म पठान बॉयकोट के पोस्टर लगेंगे.
फोटो सोशल मीडिया