इंदौर
दूल्हा प्रतीक दुल्हन प्राची ने पहले झंडा फहराया फिर शादी की रश्मे की
paliwalwaniइंदौर. सागर निवासी दुल्हन प्राची और अहमदाबाद निवासी दूल्हा प्रतीक ने गणतंत्र दिवस उत्सव के अवसर पर शादी के बंधन में बंधने से पहले झंडा फहराया.
ड्रीम वर्ल्ड रिसोर्ट मे विगत 28 वर्ष से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आसपास गांव के बच्चे आते है. मौज-मस्ती, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार एवं मिठाई वितरण का आयोजन होता आ रहा है. इस अवसर दूल्हा दुल्हन के साथ मुख्य अतिथि रिसोर्ट डायरेक्टर अशोक मेहता भी उपस्थित थे.
- जयसिंह कुशवाह M. 9109282500