इंदौर

इंदौर में अपहरण के बाद गैंगरेप: पीड़िता का आरोप- कपड़े उतरवाकर नचवाया, 5 लोगों ने की हैवानियत

Pushplata
इंदौर में अपहरण के बाद गैंगरेप: पीड़िता का आरोप- कपड़े उतरवाकर नचवाया, 5 लोगों ने की हैवानियत
इंदौर में अपहरण के बाद गैंगरेप: पीड़िता का आरोप- कपड़े उतरवाकर नचवाया, 5 लोगों ने की हैवानियत

Indore Crime News: कोलकाता के बाद अब इंदौर में हैवानियत का मामला सामने आया है, जहां कनाड़िया पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर स्क्रैप व्यापारी सहित 5 लोगों के खिलाफ गैंग रेप का केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि जून महीने में उसका अपहरण कर गैंगरेप किया गया। अश्लील वीडियो दिखाकर कपड़े उतारकर मुजरा करवाया। पीड़िता करीब 3 महीने से FIR के लिए भटकती रही। हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद HC के आदेश पर सोमवार देर रात पुलिस ने करीब 1 बजे आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

इंदौर में एक महिला ने स्क्रेप व्यापारी सहित पांच लोगों पर रेप का आरोप लगाया है। महिला से यह घटना करीब तीन महीने पहले हुई थी। वह एफआईआर कराने के लिए परेशान थी। सोमवार देर रात एक 1 बजे पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

कनाड़िया पुलिस ने बताया कि महिला (34 साल) ने शहजाद मडावरा, सलीम बारी निवासी श्रीनगर कांकड, सलीम तेली पुत्र ईद मोहम्मद निवासी खजराना, इरफान अली निवासी रसलपुर देवास और नजर पठान पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। सभी पर गैंगरेप की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

पीड़िता की कहानी उसकी जुबानी....

11 जून 2014 को कनाड़िया में फ्लैट देखने के लिए भटक रही थी। इसी दौरान मेरी स्कूटी के सामने एक थार कार अचानक आकर रुक गई। इसमें से इरफान अली ने उतरकर मुझको जबरन कार में बिठाने की कोशिश की। मैंने विरोध किया, तो कहने लगा कि सलीम भाई तुझको 10 से 12 लाख रुपये देंगे। चल कार में बैठ जा। मैंने मना कर दिया।

इसी बीच कार में पीछे बैठा सलीम तेली बोला कि सड़क पर ही इसके कपड़े फांड़ दो। उसके बाद ही गाड़ी बैठेगी। वह इस दौरान मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहा था। मैं काफी डर गई थी। तभी गाड़ी में से सलीम बारिक उतरा। उसने मुझे जबरन गाड़ी के अंदर बैठा दिया। उसके बाद सफेद रंग की एक और कार आई। उसमें से शहजाद नाम का लड़का उतरा। उसने मुझे पीटते हुए गालियां दीं।

अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए की जबरदस्ती

उसके बाद वह मुझको जबरन अरविंदो अस्पताल के पास बने गोदाम लेकर गए। वहां कोई नहीं था। पांचों ने कमरे में टीवी तेज आवाज में चालू कर दी थी, जिससे मेरी आवाज बाहर ना जा सके। उसके बाद सलीम ने बेल्ड निकालते हुए मुझे धमकाया कि नाच नहीं तो मार लगाउंगा। उसके आधे घंटे बाद सभी मुझसे अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की कोशिश करने लगे। मैंने विरोध किया, तो मुझे बेल्टों से बहुत मारा। मेरा पूरा शरीर नीला पड़ गया था।

मदद के लिए चीखी तो टीवी की आवाज कर दी तेज

पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि मैं मदद के लिए चिल्ला रही थी, जिससे किसी के कानों में तो मेरी आवाज पहुंच जाए, लेकिन टीवी की तेज आवाज की वजह से कोई नहीं सुन पाया। सलीम तेजी सहित पांचों लोगों ने मेरे साथ बहुत गलत काम किया। उसके बाद मुझको एआर10 ब्रिज पर छोड़ दिया। मैं वहां से अपनी बहन के यहां पहुंच गई थी। मैं पिछले तीन महीने से शिकायत के लिए भटक रही थी। इस दौरान आरोपियों ने मुझको मारने तक की धमकी दी थी।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News