Sunday, 27 July 2025

इंदौर

अग्रवाल वैश्य समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अमिताभ सिंघल को पूर्व मुख्यमंत्री ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Paliwalwani
अग्रवाल वैश्य समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अमिताभ सिंघल को पूर्व मुख्यमंत्री ने दी बड़ी जिम्मेदारी
अग्रवाल वैश्य समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अमिताभ सिंघल को पूर्व मुख्यमंत्री ने दी बड़ी जिम्मेदारी

 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया 

इंदौर :

विगत चालीस वर्षों से कांग्रेस की राजनीत में सक्रिय अग्रवाल वैश्य समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रहे, कांग्रेस नेता श्री अमिताभ सिंघल (इंदौर) को पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने योग्यता के आधार पर पदोन्नत कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया हैं. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री केके मिश्रा ने पीसीसी चीफ श्री कमलनाथ के निर्देश पर नियुक्ति पत्र जारी किया हैं.

उल्लेखनीय है कि श्री सिंघल पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक, वाणिज्य, अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रबंधन में स्नातकोत्तर एवं आयुर्वेद रत्न शैक्षणिक  योग्यता के साथ ही कांग्रेस के वर्षों पुराने अनुभवी कार्यकर्ता हैं और पूर्व में युवक कांग्रेस महासचिव, शहर कांग्रेस महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता , सांसद प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों में प्रादेशिक पदों पर महत्ती दायित्वों को बखूबी निर्वहन कर चुके हैं. सम्पूर्ण मध्यप्रदेश उनका कार्यक्षेत्र रहेगा.

श्री सिंघल ने नियुक्ति के लिए पूर्व मुख्यमंत्री पीसीसी चीफ श्री कमलनाथ एवं मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री केके मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा है, साथी प्रवक्ताओं और मीडिया टीम के साथ मजबूती से मीडिया में कांग्रेस का पक्ष रखेंगे और श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की जनोन्मुखी सरकार बनाने के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य करेंगे.

श्री सिंघल की नियुक्ति पर सर्वश्री पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, जेपी अग्रवाल, सांसद नकुल नाथ, वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह, संगठन प्रभारी राजीव सिंह, प्रवीण कक्कड़, पियूष बबेले, कैप्टन रुद्र भानु सोलंकी, सुरजीत सिंह चढ्ढा, सदाशिव यादव, गोलू अग्निहोत्री, विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, चिंटू चोकसे, राजा मांघवानी, अनुरोध जैन, दिलीप गर्ग, अजय अग्रवाल आदि ने बधाई दी है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News