इंदौर
ब्राह्मण समाज की सुविधा हेतु चिकित्सा एवं परामर्श के लिए डॉक्टरों की टीम आगे आई
Sunil paliwal-Anil bagoraइंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा समाजसेवी श्री मनोज जोशी हर समय समाज में चिंतन और मनन करते हुए पालीवाल, मेनारिया एवं ब्राह्मण समाज बंधुओं के लिए कुछ नया करने की सोच को लेकर समाज में अपनी ओर से जितना संभव हो पा रहा है, कोरोना संक्रमण वायरल कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय भी अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं। श्री मनोज जोशी (फ्लेबोटोमिस्ट) ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि ब्राह्मण समाज के सभी नागरिकों के लिए डॉक्टरों की टीम ब्राह्मण समाज के हितार्थ में आप सभी के लिए स्वास्थ्य संबंधित परामर्श की आवश्यकता होने पर दिए गए मोबाईल नंबर पर निः संकोच फोन लगाकर संपर्क कर सकते हैं। डॉक्टरों की चिकित्सा, परामर्श हेतु डॉक्टरों की टीम की एक श्रृंखला के रूप में काम कर रही है, उसी प्रकार मेडिकल स्टोर की सूची भी शीघ्र जारी की जा रही हैं।
● संपर्क सूत्र : डॉ. विकास राठौर
(सार्थ ऑर्थोपेडिक सेंटर) ऑर्थोपेडिक सर्जन एम ओ जी लाइन इन्दौर
मोबा. 7771038469
● संपर्क सूत्र : डॉ. अंशुल जैन
(एमडी मेडिसिन हार्ट एवं डायबिटिक थायरॉयड विशेषज्ञ)
मोबा. 9893600138
● संपर्क सूत्र : डॉ. शिवानी जोशी
(स्त्री रोग एवं टोटल इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ)
मोबा. 9826419771
● संपर्क सूत्र : डॉ. चंद्रशेखर दवे
आकस्मिक चिकित्सा विशेषज्ञ : मेडिकेयर अस्पताल : रॉबर्ट नर्सिंग होम
मोबा. 9926793305
● संपर्क सूत्र : डॉ. संकल्प जोशी
यूरोलॉजी-इनफर्टिलिटी
मोबा. 9826419771
● संपर्क सूत्र : डॉ. आनंद बेले
(मुख एवं दांत रोग विशेषज्ञ)
मोबा. 9926255110
● संपर्क सूत्र : डॉ. दीप्ति शाह
(आई-रेटीना स्पेशलिस्ट)
मोबा. 9827554132
● संपर्क सूत्र : डॉ. सुभाष सोंकेसरिया
(मुख एवं दांत रोग विशेषज्ञ)
मोबा. 9425347418
● संपर्क सूत्र : डॉ. प्रभात जैन
(एमबीबीएस डीसीपी) पैथोलॉजिस्ट
मोबा. 7987965323
● नोट : पैथोलॉजिकल जांच से संबंधित जानकारी या प्रश्न एवं निवारण के लिए संपर्क करें।
श्री मनोज जोशी (फ्लेबोटोमिस्ट) ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि संबंधित डॉक्टरों की ओर से व्ही केयर डाइनोस्टिक सोल्यूशन न्यूनतम शुल्क पर खून एवं पेशाब की जांच एवं ईसीजी घर पहुंच सेवा के साथ सभी प्रकार पैथोलॉजिकल जाँचे की जाती हैं। श्री मनोज जोशी संपर्क सूत्र मोबा. 9826199577 पर सभी प्रकार की पैथोलॉजी जाँच की जानकारी के लिए संपर्क करे। तथा सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि व्ही केयर डायग्नोस्टिक सोल्यूशन इंदौर द्वारा पालीवाल समाज के नागरिकों को नाम मात्र के खर्च पर घर बैठे पैथोलॉजिकल सुविधा उपलब्ध हैं। एफबीएस, लिपिड प्रोफाइल, लिवर प्रोफ़ाइल, किडनी प्रोफाइल, थायरॉइड प्रोफ़ाइल, सीबीसी, एचबी ए 1 सी, यूरिन आयरन प्रोफ़ाइल, इलेक्ट्रोलाइट, सभी जाँचे मात्र 2500 रुपए में, विटामिन डी, विटामिन बी 12, एफबीएस, लिपिड प्रोफाइल, लिवर प्रोफ़ाइल, किडनी प्रोफाइल, थायरॉइड प्रोफ़ाइल, सीबीसी, एचबी ए1सी, यूरिन आयरन प्रोफ़ाइल, सीआरपी, आर ए फैक्टर, इलेक्ट्रोलाइट सभी जाँचे मात्र 3200 रुपए में सीबीसी, ईएसआर, एसजी पीपीटी, एसजी ओटी, मलेरिया, टायफाईड, पेशाब, की जाँच मात्र 850 रूपए, एफबीएस, लिपिड प्रोफाइल, लिवर प्रोफ़ाइल, किडनी प्रोफाइल, थायरॉइड प्रोफ़ाइल मात्र 1000 रूपए शुल्क निर्धारित ओर रियायती में संपर्क करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...