इंदौर
Indore News : जय हिन्द-भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ, प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में पुष्पांजलि अर्पित
ayush paliwal
इंदौर. जय हिन्द-भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इंदौर, प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल बिचोली मर्दाना के संयुक्त तत्वाधान में जय हिन्द स्वतंत्र स्काउट एवं गाइड ग्रुप द्वारा भारत ???????? के संविधान की 75 वी वर्षगांठ के सुनहरे अवसर पर सेवा सुरभि द्वारा निर्मित रीगल चौराहा इंडिया गेट की प्रतिकृति पर अमर जवान ज्योति पर विद्यालय की गाइड ग्रुप द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर पिरामिड व देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति के साथ बैंड की आकर्षक प्रस्तुति दी गई.
इस देश भक्ति की आकर्षण प्रस्तुति ने सभी नागरिकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया एवं देश भक्ति का नारा देते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरा रीगल चौराहा राष्ट्रमय हो गया. संविधान के सुनहरे अवसर पर राज्य उपाध्यक्ष एवं जिला संघ अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल, सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री धीरज सोनी, ग्रुप अध्यक्ष एवं पालीवाल वाणी के प्रधान संपादक श्री अनिल बागोरा, ग्रुप लीडर एवं जिला ट्रेनिंग काउंसलर तेजकुमार सिलावट, ब्लॉक सचिव श्री राकेश पंडित, काउंसलर राजेश नरगेर, विद्यालय स्पोर्ट्स इंचार्ज श्री चैनू चौहान एवं सेवा सुरभि संस्था के सभी सामान्यगण इस सुनहरे और भव्य राष्ट्रभक्ति, देशभक्ति मैं लीन सभी देशभक्त प्रेमी विशेष रूप से इंडिया गेट की प्रतिकृति पर उपस्थित हुए,
इस अवसर पर विद्यालय की गाइड ने मां तुझे सलाम के गाने पर एक से बढ़कर एक पिरामिड की आकर्षक प्रस्तुति देकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए उन वीर शहीदों याद करते हुए अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की. इंडिया गेट पर अपनी प्रस्तुति पश्चात सभी गाइड ग्रुप द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. जय हिन्द, जय स्काउटिंग गाइडिंग.