इंदौर

संभागायुक्त डॉ. शर्मा की संभागवासियों से अपील- मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें

Paliwalwani
संभागायुक्त डॉ. शर्मा की संभागवासियों से अपील- मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें
संभागायुक्त डॉ. शर्मा की संभागवासियों से अपील- मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें

इंदौर : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज कमिश्नर कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। वीसी में सभी जिलों के सीएमएचओ, इंदौर एवं खण्डवा मेडिकल कॉलेज के डीन तथा विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने समस्त सीएमएचओ को निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति को सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर उसकी तुरंत जांच कराई जाए एवं जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आता है तो उसकी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग अवश्य कराई जाए। इस दौरान इंदौर सीएमएचओ डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि इंदौर में अभी जितने भी कोरोना संक्रमित मरीज हैं वे अधिकतम एसिंप्टोमेटिक है। किसी भी मरीज को ऑक्सीजन या रेमडेसिविर जैसी दवाइयों की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने समस्त सीएमएचओ एवं खंडवा तथा इंदौर मेडिकल कॉलेज के डीन को निर्देश दिए कि सभी जिलों के शासकीय एवं निजी अस्पतालों में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करें तथा देखें कि वे ऑपरेशनल है कि नहीं। ऑक्सीजन प्लांट का स्टेटस चेक कर इसकी रिपोर्ट आगामी 7 दिवस के अंदर संभागायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने संभाग में डेंगू तथा ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या की भी समीक्षा की। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने सभी संभाग वासियों से अपील भी की है कि त्यौहार के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। बैठक में मध्यप्रदेश एवं इंदौर कोविड-19 प्रोजेक्शन पर विस्तृत प्रेजेंटेशन भी दिया गया। प्रेजेंटेशन में बताया गया कि अप्रैल 2021 से इंदौर में कोविड-19 मरीजों की ग्रोथ रेट में गिरावट होती जा रही है और इंदौर अब एंडेमिसिटी के लेवल पर पहुंच चुका है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News