इंदौर
शोक संदेश : मेनारिया समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती उषा व्होरा का आकस्किम निधन
sangeeta joshiइंदौर :
मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका एवं मातृशक्ति पालीवाल वाणी समूह की आधार स्तभं श्रीमती उषा पति स्वर्गीय श्री श्याम सुंदर व्होरा का आज दिनांक 9 फरवरी 2024 को आकस्मिक निधन हो गया है जिनकी अंतिम अंतिम यात्रा कल दिनांक 10 फरवरी 2024 को प्रात : 10 : 00 बजे निज निवास 76 अहिल्या नगर, इंदौर से रीजनल पार्क मुक्तिधाम जाएगी.
● शोकाकुल परिवार : अनुराग व्होरा-8506035330, पराग व्होरा
● भावपूर्ण विन्रम्र श्रद्वाजंलि : वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती उषा व्होरा को मेनारिया ब्राह्मण समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था दवे ग्रुप, इंदौर मेरी पहचान, लक्ष्मीनारायण मंड़ल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, पालीवाल सखी, पालीवाल न्यूज सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.