इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की समाज सेविका श्रीमती सरिता व्यास का निधन
Paliwalwaniइंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रैणी इंदौर की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती सरिता पति श्री शंकरलाल जी व्यास(खाँखला) का आज 9 मार्च 22 बुधवार को निधन हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 9 मार्च 22 बुधवार को दोपहर 3 बजे निज निवास 43, विध्यांचल नगर, बिजासन रोड से रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी. आप सर्व श्री अनुराग व्यास, हर्ष व्यास की पूज्यनीय माता जी थी। उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को सचिन व्यास और संतोष जोशी (संटू) ने दी.