इंदौर
शोक संदेश: पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोपीलाल दवे का निधन
Paliwalwani![शोक संदेश: पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोपीलाल दवे का निधन शोक संदेश: पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोपीलाल दवे का निधन](https://cdn.megaportal.in/uploads/0225/1_1739321203-condolence-message-death-of.jpg)
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोपीलाल पिता श्री लच्छी रामजी दवे का आज दिनांक 12 फरवरी 2025 बुधवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 12 फरवरी 2025 बुधवार को प्रातः 9:00 बजे निज निवास 153 रेवेन्यू कॉलोनी, इंदौर से रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी.
आप श्री नानालाल दवे एवं स्व. श्री नारायण दवे (हलवाई) के बड़े भाई थे. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री ओम राजूलाल दवे एवं सोशल मीडिया के जादूगर श्री कैलाश भोलीराम दवे पालीवाल वाणी को दी.