इंदौर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों से की मुलाकात और संग खिचवाये फोटो

paliwalwani.com
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों से की मुलाकात और संग खिचवाये फोटो
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों से की मुलाकात और संग खिचवाये फोटो

इंदौर. कोरोना महामारी के वज्रपात से इंदौर में अपने माता-पिता को खोकर अनाथ होने वाले बच्चों से कल दिनांक 26 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों तथा उनके अभिभावकों के संग फोटो खिंचवाये. बच्चों को गले लगाया, उन्हें सांत्वना दी. उनकी हिम्मत और हौसला बढ़ाया तथा आगे बढ़ने के लिये प्रेरणा दी. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि घबराये नहीं मामा बनकर मैं हमेशा साथ रहूंगा. आपके सभी दुख-सुख में पूरी मदद की जायेगी. उन्होंने कहा कि इन बच्चों की पूरी शिक्षा, स्वास्थ्य, अधिकारों और संपत्ति के संरक्षण, संस्कारों के उन्नयन में पूरी मदद दी जायेगी. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कल उक्त मुलाकात ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में की. ज्ञात रहे की कोविड से अनाथ हुये बच्चों की सहायता के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान की पहल पर लागू की गयी मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना के अंतर्गत इंदौर जिले में 44 बच्चों का चयन किया गया है. मुख्यमंत्री जी ने इन बच्चों के बारे में कहा कि भले ही उनके माता-पिता नहीं हैं, परन्तु मैं मामा बनकर हमेशा उनके साथ रहूंगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे बढ़ने के लिये उन्हें हर संभव मदद दी जायेगी. कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि इन बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिये जिले में नवाचार करते हुये प्रत्येक बच्चें के लिये एक-एक पालक और एक-एक सहायक पालक अधिकारी नियुक्त किये गये है. उक्त पालक अधिकारीगण प्रत्येक माह इन बच्चों से मुलाकात करते है और उनकी सकुशलता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य सभी जरूरतों का पूर्ण ध्यान रख रहे हैं. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन बच्चों से भेट की और उनके साथ फोटो भी खिचवाये. सभी अनाथ हुए बच्चे मामा से मिल कर बहुत खुश नजर आए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News