इंदौर
श्री माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 24 अप्रैल को
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : श्री माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र, इंदौर के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 24 अप्रैल 2022 रविवार को सुबह 9 : 00 से दोपहर 3 : 00 बजे तक गीता भवन मंदिर परिसर इंदौर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि श्री आयुष मुकेश जी कचोलिया रहेंगे. उक्त जानकारी संगठन मंत्री मधुरम् राठी ने पालीवाल वाणी को देते हुए बताया है, कि सभी रक्तदान करने वालों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रहेगी. माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष श्री प्रकाश लखोटिया ने आगे बताया कि संस्था द्वारा सभी रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. रक्त एम.वाय अस्पताल की ब्लड बैंक में दिया जायेगा.
रक्तदान शिविर के संयोजक सी.ए. गौरव माहेश्वरी, कमल झंवर, अभिजीत मंडोवरा, डॉ.वर्षा सोडानी, एकता तापड़िया, राधिका माहेश्वरी को बनाया गया हैं. सचिव विशाल बिहानी ने बताया की रक्तदान शिविर में कोई भी स्वेच्छिक रक्तदाता आ सकते हैं. प्रचार मंत्री विकास मुंदड़ा ने अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील सभी से की हैं.