इंदौर
गांधी जयंती पर भगतसिंह दीवाने ब्रिगेड की युवा ने रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से दिया संदेश
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी (बापू) की जयंती के उपलक्ष्य में भगतसिंह दीवाने ब्रिगेड BDB की युवा टीम द्वारा महात्मा गाँधी जी के जयंती के शुभअवसर पर समय दोपहर 10 बजे से 1 बजे के बीच में कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए माँ अहिल्याबाई की नगरी में एक इनोवेटिव सोच के साथ क्षेत्र की सभी मातृशक्ति, बहनो के लिये रंगोली प्रतियोगिता और नन्ने-मुन्नों बच्चों के लिये फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिस में मुख्यत : हाथरस की घटना पर मातृशक्ति ने रांगोली के माध्यम से अपने घर के बाहर घेरू खड़िया मांड कर रांगोली के माध्यम से वर्तमान स्थिति के साथ यह संदेश दिया कि वह जननी जन्मदायनी हैं। वह कात्यायनी का रूप धर भक्षक को का नरसंहार करने में भी सक्षम है साथ ही अपने क्षेत्र की समस्या को भी उस रांगोली पर उकेरे यह आयोजन इंदौर के वार्ड 40 के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया गया। जिसमें बच्चो में कोई बापू, कोई रानीलक्ष्मी बाई, डाकू मंगलसिंह, डॉक्टर, शिक्षक, कृष्ण के रूप में अपने आप को घर पर ही रहकर प्रस्तुत किया तत्पश्चात BDB की युवा टीम द्वारा वीडियो और फोटोग्राफी की गई। बेहतर प्रदर्शन करने वालो को प्रोत्साहित और सम्मानित किया गया इस आयोजन में मुख्य रूप से एड अभिनव धनोड़कर, डॉ अमन शर्मा, राकिब खान, सुरेश जायसवाल, मितेश, विक्रम BDB की युवा टीम थी। सर्व भारत-लव भारत
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406